की आने वाली फिल्म '' की जबसे घोषणा की गई है तभी से यह लगातार चर्चा में बनी हुई है। अभी इस फिल्म की शूटिंग में चल रही है लेकिन अभी से यह कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है। दरअसल जैसलमेर के कुछ लोकल लोगों ने इस फिल्म के कलाकारों और मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसलमेर के भास्कर मोहल्ला के निवासी आदित्य शर्मा ने वकील कनवराज सिंह राठौड़ के जरिए चीफ ज्यूडिशल मजिस्ट्रेट के यहां शिकायत दर्ज कराई है कि फिल्म की शूटिंग के वक्त कोरोना के गाइडलाइंस का पालन नहीं किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि सरकार के निर्देशों के मुताबिक केवल 100 लोगों के इकट्ठे होने की अनुमति है लेकिन शूटिंग के वक्त 200 लोगों की भीड़ इकट्ठी की गई थी। आदित्य शर्मा ने अपनी शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि फिल्म में जैसलमेर को उत्तर प्रदेश के एक शहर के तौर पर दिखाया गया है जिससे जैसलमेर का टूरिजम प्रभावित होगा क्योंकि लोगों को लगेगा कि यह शहर तो उत्तर प्रदेश में है। यह शिकायत अक्षय कुमार, कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडिस, अरशद वारसी और प्रड्यूसर साजिद नाडियाडवाला के खिलाफ दर्ज कराई गई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NQCbNQ