![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/78330435/photo-78330435.jpg)
ड्रग चैट में नाम सामने आने के बाद शनिवार को NCB गेस्ट हाउस पहुंच गई हैं। एनसीबी की SIT टीम दीपिका से सवाल-जवाब कर रही है। एनसीबी ने दीपिका के लिया सवालों की लम्बी लिस्ट तैयार की है। उनसे चार राउंड पूछताछ होनी है। दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश भी दोबारा शनिवार को NCB गेस्टहाउस पहुंची हैं। वहां उनसे भी फिर से पूछताछ होनी है। दीपिका का फोन NCB ने लिया शनिवार को जैसे ही दीपिका क़रीब 10 बजे पूछताछ के लिए पहुंची, सबसे पहले NCB अधिकारियों ने उनसे उनका फ़ोन ले लिया। इसके बाद पांच सदस्यों की टीम ने दीपिका से पूछताछ शुरू की। इस टीम को केपीएस मल्होत्रा लीड कर रहे हैं। सवाल-जवाब शुरू करने से पहले दीपिका को NDPS ऐक्ट समझाया गया है। चार राउंड सवाल-जवाब में क्या-क्या NCB की टीम दीपिका से चार राउंड में सवाल-जवाब करेगी। गेस्टहाउस की दूसरी मंज़िल पर दीपिका से पूछताछ हो रही है। पहले राउंड में दीपिका से करिश्मा के साथ ड्रग चैट को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। ये वही चैट हैं, जिसमें दीपिका ने पूछा था- माल है क्या? टैलंट मैनेजमेंट कंपनी पर भी पूछे जाएंगे सवाल इसके बाद दीपिका से उस अमित के बारे में पूछा जाएगा जिसका नाम चैट में आया है। दीपिका से करिश्मा संग दोस्ती के बारे में भी पूछा जाएगा। जबकि दूसरे राउंड में उनसे जया साहा और क्वान टैलंट मैनजमेंट एजेन्सी को लेकर सवाल पूछे जाएंगे। क्वान कंपनी से है जया और करिश्मा जया साहा और करिश्मा दोनों ही क्वान कंपनी से ताल्लुक़ रखती हैं। जिस whatsapp group में ड्रग को लेकर चैट हुई थी, उसकी एडमिन दीपिका और जया है। सवाल इसको लेकर भी होंगे। जया साहा से पूछताछ में ही दीपिका और करिश्मा का नाम आया और ड्रग चैट का खुलासा हुआ। करिश्मा और दीपिका को आमने-सामने बिठाएगी NCB NCB ने करिश्मा प्रकाश से शनिवार को 5 घंटे पूछताछ की थी। अब शनिवार को भी उनसे पूछताछ होगी। चार राउंड पूछताछ के दौरान दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने भी बिठाया जाएगा। NCB की कोशिश रहेगी कि दोनों की जवाबों में अंतर ढूँढी जाए, ताकि सवाल का रुख़ सीधा हो सके। दीपिका से पूछे गए ये सवाल - आपकी और करिश्मा की इस चैट का क्या मतलब है, विस्तार से बताइए - आपने करिश्मा से कितनी बार ड्रग्स मंगवाई है? - आप अपना बयान खुद लिखना चाहेंगी या NCB के अधिकारी लिखे? - जो ड्रग्स आपने मंगवाए उसके लिए पैसे किसे दिए और कैसे दिए? - करिश्मा प्रकाश को वह कबसे जानती हैं और कितने वक्त से वह उनकी मैनेजर हैं? - 2017 में कोको क्लब में पार्टी किसने ऑर्गनाइज की थी। इसमें कौन-कौन से सिलेब्स मौजूद थे। (इस पार्टी में ड्रग्स के इस्तेमाल का शक है) - 2017 की वॉट्सऐप चैट में अमित का जिक्र है, ये अमित कौन है? बता दें कि सामने आई चैट में करिश्मा ने अमित से ड्रग्स भिजवाने की बात कही थी। - क्या डिप्रेशन होने के बाद दीपिका ड्रग्स लेती थीं? - क्या ड्रग्स लेना बॉलिवुड पार्टीज से शुरू किया? - वह करिश्मा प्रकाश से ड्रग्स मंगवाती थीं या किसी पेडलर के संपर्क में हैं? - उनके ड्रग पार्टनर कौन से सिलेब्स हैं?
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mRUPlm