
और ने लंबे इंतजार के बाद रविवार 24 जनवरी को अलीबाग के रिजॉर्ट में शादी कर ली। वरुण धवन और नताशा की शादी का फंक्शन बिल्कुल प्राइवेट और चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में हुआ था। फैन्स वरुण और नताशा की एक झलक पाने के लिए बेताब थे। हालांकि वरुण ने सोशल मीडिया पर अपनी और नताशा की शादी की तस्वीर शेयर की थी लेकिन शादी पूरी होने के बाद यह जोड़ा पहली बार मीडिया के सामने आया तो वरुण अपनी पत्नी नताशा के लिए काफी प्रटेक्टिव दिखे। शादी के बाद अलीबाग के रिजॉर्ट से जैसे ही वरुण धवन और नताशा दलाल फटॉग्रफर्स की भीड़ के सामने आए तो पपराजी ने उन्हें शादी की बधाइयां देते हुए तस्वीरें लेना शुरू कर दिया। फटॉग्रफर्स नताशा को 'भाभी' कहकर पुकार रहे थे। केवल इतना ही नहीं बल्कि वह कपल को पोज देने के लिए जोर-जोर से चीख भी रहे थे। इसके बाद वरुण धवन ने फटॉग्रफर्स से क्यूट रिक्वेस्ट करते हुए कहा, 'आराम से बोलो, डर जाएगी बेचारी।' देखें, वीडियो: बता दें कि शादी के बाद वरुण ने जो अपनी शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी, उस पर प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर, रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ जैसे सैकड़ों बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने शादी की बधाई दी है। वरुण-नताशा की इस शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा समेत बॉलिवुड के गिने-चुने सिलेब्रिटीज और परिवार के लोग शामिल हुए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Y7s4WG