
वरुण धवन और नताशा दलाल के फैंस को जिस चीज का लंबे वक्त से इंतजार था, वह आखिरकार 24 जनवरी को पूरी हो गई। दोनों शादी के बंधन में बंध गए। कोरोना के कारण इस शादी में भी नियमों का पालन किया गया और सीमित लोग ही इसमें शामिल हो पाए लेकिन खबर है कि वरुण जल्द ही शादी का रिसेप्शन देने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो अलीबाग के द मैंशन हाउस रिजॉर्ट में ग्रैंड वेडिंग के बाद अब वरुण अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन 2 फरवरी को देंगे। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, अगले हफ्ते यानी 2 फरवरी को वरुण मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में रिसेप्शन देंगे। रिजॉर्ट में हुई बैचलर पार्टी बता दें, वरुण और नताशा की शादी का सेलिब्रेशन 22 जनवरी से शुरू हुआ था। अलीबाग के रिजॉर्ट में ही ऐक्टर की बैचलर पार्टी हुई जिसके बाद मेहंदी, हल्दी और संगीत सेरिमनी जैसे प्रोग्राम्स हुए। वरुण और नताशा ने अपने स्पेशल दिन को खूब इंजॉय किया। दोनों ने शनिवार की रात मेहमानों और दोस्तों संग जमकर पार्टी की। कौन-कौन हुए शामिल और खाने में क्या था? शादी में आए मेहमानों की बात करें तो इसमें ऐक्ट्रेस जोआ मोरानी, डायरेक्टर करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, डायरेक्टर कुणाल कोहली जैसे बड़े नाम शामिल थे। इसके अलावा दोनों के परिवारवाले और करीबी रिश्तेदार भी मौजूद रहे। वहीं, शादी के मेन्यू में कॉन्टिनेंटल फूड और पंजाबी फूड मेहमानों को दिया गया।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Mgbf9n