
वरुण धवन और नताशा दलाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। बीते कई दिनों से उनकी वेडिंग सेरिमनीज हेडलाइन्स में हैं। उन्होंने अपने करीबियों के बीच अलीबाग के एक रिजॉर्ट में सात फेरे लिए। शादी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। कोविड से जुड़े प्रोटोकॉल्स का ध्यान रखा गया। वरुण धवन और नताशा की शादी की तस्वीर लिए फैंस को इंतजार करना पड़ा रहा है। उम्मीद है कि रात तक नए कपल की तस्वीर सामने आए। बताया जा रहा है कि शादी की रस्मों की शुरुआत शाम 6ः30 बजे से हुई और ये रात 10ः30 तक चलने वाले हैं। शादी के बाद इंडस्ट्री के लोगों के लिए होगा रिसेप्शन वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। दोनों लंबे वक्त से रिलेशनशिप में हैं और उनकी शादी की खबरें काफी समय से चर्चा में थीं। फाइनली दोनों एक दूसरे के हो चुके हैं। कोविड को देखते हुए शादी में सिर्फ 40 लोगों को बुलाया गया है। फंक्शन में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा और कुणाल कोहली भी पहुंचे हैं। शादी में आने वालों का हुआ कोविड टेस्ट हमारे सहयोगी ETimes ने वरुण-नताशा की शादी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी जारी किए हैं। वेन्यू पर पहुंचे वालों का कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है और जरा भी लक्षण दिखने वालों को घर भेजा जा रहा है। वेडिंग सेरिमनीज की तस्वीरें और वीडियोज लीक करने पर भी प्रतिबंध है। रिजॉर्ट के चारों तरफ सिक्यॉरिटी गार्ड्स तैनात हैं। खाने में मेन्यू में थीं ये डिशेज हमारे सहयोगी बॉम्बे टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, वरुण धवन शादी के खाने के मेन्यू में लेबनान, मैक्सिकन और इंडियन डिशेज को शामिल किया गया है। वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी का रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होगा। रिसेप्शन में करीबी दोस्त और इंडस्ट्री के लोग शामिल होंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YaF7qs