
बॉलिवुड में जब भी स्टारकिड्स की बात की जाती है तो हमेशा सैफ-करीना के तैमूर, कुणाल-सोहा की इनाया, शाहरुख-गौरी के अबराम या शाहिद-मीरा की मीशा का ही नाम लिया जाता है। लेकिन एक स्टारकिड ऐसा भी है जो बहुत ज्यादा लाइमलाइट से दूर है लेकिन हद से ज्यादा क्यूट है। यह बच्चा है और गैब्रिएला डिमेट्रिएड्स का आरिक। की बहुत कम तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं लेकिन जो भी आए हैं, उन्हें देखकर आपको भी उस पर प्यार आ जाएगा। हाल में आरिक का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी मां के साथ चहल-कदमी करता दिखाई दे रहा है। इस वीडियो में भी आरिक की क्यूटनेस पर आप फिदा हो जाएंगे। देखें, वीडियो: बता दें कि अर्जुन रामपाल अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया से तलाक लेने के बाद गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के साथ लिवइन रिलेशनशिप में हैं। पहली शादी से अर्जुन रामपाल को 2 बेटियां मिहिका और मायरा हैं। जहां तक आरिक की बात है तो उसका जन्म जुलाई 2019 में हुआ था। नीचे देखें, आरिक की कुछ और बेहद क्यूट तस्वीरें:
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oXg7Pd