
अविनाश पांडेय पिछले दिनों की मुख्य भूमिका वेब सीरीज '' पर काफी विवाद हुआ था। लोगों का आरोप था कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया है और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया है। बढ़ते विवाद को देखते हुए मेकर्स इस सीरीज में परिवर्तन करने के लिए तैयार हो गए थे। मगर लगता है कि अभी तक इस सीरीज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र अभी भी वेब सीरीज के कलाकारों और निर्देशक से नाराज है और उन्होंने ऐलान किया है कि जो भी वेब सीरीज के कलाकारों और डायरेक्टर की जीभ काटकर लाएगा उसे 1 करोड़ रुपये का ईनाम दिया जाएगा। महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख अजय सेंगर ने कहा है कि हिंदू देवी-देवताओं का अपमान सहन नहीं किया जाएगा और जो भी 'तांडव' में अपमान करने वालों की जुबान काटकर लाएगा उसे ईनाम दिया जाएगा। बता दें कि 'तांडव' में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस वेब सीरीज का डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3phkCV1