
Who Is Natasha Dalal: वरुण धवन का नाम कई ऐक्ट्रेसेस के साथ जोड़ा गया लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने बचपन की दोस्त नताशा दलाल से शादी की। नताशा लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी हो गई। शादी में कोरोना को देखते हुए काफी इंतजाम किए गए थे। वरुण और नताशा लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन क्या आप जानते हैं कि नताशा कौन हैं? उनकी वरुण से मुलाकात कैसे हुई? क्या है उनका बैकग्राउंड? यहां हम आपको नताशा से जुड़ी ऐसी ही बातें बता रहे हैं जिनके बारे में लोगों को कम जानकारी है...
बिजनसमैन की बेटी हैं नताशा

पेशे से फैशन डिजाइनर नताशा दलाल बिजनसमैन राजेश दलाल और गौरी दलाल की बेटी हैं। उन्होंने मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की है। 6th क्लास में वरुण और नताशा की दोस्ती हुई थी। दोनों एक ही क्लास में पढ़ते थे।
2013 में वापस आईं भारत

नताशा ने आगे चलकर न्यूयॉर्क के FIT (फैशन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी) से फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल की। वह साल 2013 में भारत वापस आ गईं और यहां उन्होंने 'नताशा दलाल लेबल' नाम से खुद का फैशन हाउस खोला। यह डिजाइन हाउस ब्राइडल और वेडिंग आउटफिट के लिए फेमस है।
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी

वरुण और नताशा कई बार एक-दूसरे से मिले। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब दोनों एक बास्केटबॉल कोर्ट में मिले, तब उनकी लव स्टोरी की शुरुआत हुई।
नताशा ने खुलकर नहीं की बात

नताशा ने कभी इस बारे में खुलकर नहीं बताया कि वह वरुण के साथ रिलेशनशिप में हैं लेकिन जब वरुण ने 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से बॉलिवुड में एंट्री की, तब ऐसी खबरें आईं कि वह अपनी बचपन की दोस्त नताशा को डेट कर रहे हैं।
नताशा ने कई बार किया रिजेक्ट

साल 2019 में वरुण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से नताशा को बर्थडे विश किया था। उसी वक्त उन्होंने बताया था कि वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसके अलावा एक बार उन्होंने करण जोहर के शो 'कॉफी विद करण' में भी नताशा से शादी करने की बात कही थी। वहीं, करीना कपूर खान के शो में वरुण ने बताया था कि नताशा ने तो तीन-चार बार उन्हें रिजेक्ट कर दिया था लेकिन उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी।
कोरोना के कारण लेट हुई शादी

नताशा उन लोगों में से हैं जिन्हें लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं है। शायद यही वजह है कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट भी प्राइवेट है। दोनों की शादी मई 2020 में ही होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39c3Wsn