
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ की बहन बॉलिवुड में डेब्यू के लिए एकदम तैयार हैं। उन्होंने ने अपनी आने वाली पहली फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' से पुलकित सम्राट के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। दोनों स्टार इस फिल्म में रोमांस करते नजर आएंगे। वहीं, ने इसाबेल कैफ और पुलकित सम्राट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर दोनों की तारीफ की है। सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसाबेल कैफ और पुलकित सम्राट की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ सलमान खान ने लिखा है, 'अरे वाह पुलकु और इसा... आप दोनों फिल्म सुस्वागतम खुशामदीद में एक साथ बहुत अच्छे लग रहे हैं। बधाई और ऑल द बेस्ट। आप दोनों पर भगवान का आशीर्वाद बना रहे।' इसके बाद इसाबेल कैफ ने सलमान खान का शुक्रिया अदा किया है। इससे पहले कटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर कर अपनी बहन को बधाई दी है। कटरीना कैफ ने तस्वीर के साथ लिखा, 'इसाबेल कैफ और पुलकित सम्राट को बधाई।' इसके साथ उन्होंने स्टार इमोजी बनाए हैं। फिल्म 'सुस्वागतम खुशामदीद' सामाजिक समरसता के संदेश पर आधारित है। फिल्म में पुलकित सम्राट दिल्ली के लड़के अमन के किरदार में तो इसाबेल कैफ आगरा के शहर में रहने वाले नूर का किरदार में नजर आएंगी। सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अपकमिंग फिल्म राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई इस साल ईद पर रिलीज होगी। इस फिल्म के अलावा सलमान खान 'टाइगर 3', 'अंतिम', 'किक 2' और 'कभी ईद कभी दिवाली' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3qGuZlr