
कटरीना कैफ, और इस समय अपनी आने वाली फिल्म '' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के सेट से तीनों स्टार्स की तस्वीरें सामने आई हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के फटॉग्रफर ने अपने कैमरे में कटरीना, सिद्धांत और ईशान के लुक को अपने कैमरे में कैद किया है। ईटाइम्स के फटॉग्रफर द्वारा ली गईं इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर ब्लू जंपसूट में नजर आ रहे हैं। वहीं, अलग ही लुक में दिखाई दीं। तीनों के फैंस अपने पसंदीदा स्टार को देखकर फिल्म के लिए काफी उत्सुक हो गए हैं। फिल्म 'फोन भूत' का डायरेक्शन गुरमीत सिंह कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी अपने बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट तले इसे प्रड्यूस कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह एक सुपरनैचुरल कॉमिडी फिल्म है। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। सिद्धांत चतुर्वेदी शकुन बत्रा की एक फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ काम कर रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LR5lvz