Type Here to Get Search Results !

ऑस्‍ट्रेलिया पर भारत की जीत को लेकर सिलेब्‍स ने दी टीम को बधाई, शाहरुख बोले- पूरी रात जगकर मैच देखा

भारतीय टीम ने ब्रिसबेन के गाबा में मंगलवार को चौथा टेस्ट मैच 3 विकेट से जीतकर इतिहास रच दिया। अब सोशल मीडिया पर लोग टीम के खिलाड़ियों को बधाइयां दे रहे हैं। इनमें तमाम बॉलिवुड सिलेब्‍स भी शामिल हैं। बॉलिवुड फिल्‍ममेकर करण जौहर ने अपने धर्मा प्रॉडक्‍शन्‍स के एक वीडियो को रीट्वीट किया। यह वीडियो क्‍लिप फिल्‍म 'कभी खुशी कभी गम' की है। इसमें काजोल भारत का झंडा लेकर जोर से 'जीत गए' कहती हैं। इसे शेयर करते हुए करण ने लिखा, 'देश का मूड यही है।' वहीं, रणवीर सिंह ने टीम की एक तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, 'ऐतिहासिक जीत!!! क्‍या कोशिश की है!!! गर्व है!!! इसके साथ उन्‍होंने तिरंगे के कई इमोजी बनाए। शाहरुख खान ने ट्वीट किया, 'हमारी टीम की क्‍या शानदार जीत हुई है!!! हर बॉल को देखने के लिए पूरी रात जगा। अब शांति से सोउंगा और इस जीत को महसूस करूंगी। सभी लड़कों को प्‍यार और उनके लड़ने की ताकत की प्रशंसा करता हूं। चक दे इंडिया!' रितेश देखमुख ने लिखा, 'इंडिया जिंदाबाद... टीम इंडिया आप पर गर्व है। यह बड़ी जीत है। बधाई कैप्‍टन।' सुनील शेट्टी ने भी टीम की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई टीम इंडिया! क्रिकेट का भविष्‍य चमक रहा है।' अक्षय कुमार ने टीम की तस्‍वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'जबरदस्‍त परफॉर्मेंस के लिए बधाई टीम इंडिया। मुश्‍किलों के खिलाफ जीतते हुए इतिहास बना दिया। सच में आप चैंपियन्‍स हो।' बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को 328 रन का टारगेट दिया था जिसे मेहमान टीम ने अंतिम दिन 97 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी भी अपने पास रखी जिसे उसने पिछली सीरीज जीत के साथ हासिल किया था। टीम इंडिया के लिए यह जीत इसलिए भी ज्यादा मायने रखती है क्योंकि वह कई स्टार खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sGN1WK

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.