
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस और अर्जुन रामपाल की आने वाली फिल्म '' लगातार चर्चा में बनी हुई है। एक दिन पहले ही कंगना रनौत ने इस फिल्म से अपना शेयर किया था। अब फिल्म से अर्जुन रामपाल का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। कंगना इस फिल्म में लीड रोल में हैं जबकि अर्जुन रामपाल इसमें विलन 'रुद्रवीर' का किरदार निभाएंगे। अर्जुन रामपाल ने अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, 'बूम... बुराई का एक नया नाम है- रुद्रवीर। एक विलन जो खतरनाक, घातक होने के साथ ही कूल भी है।' अर्जुन इस तस्वीर में बॉडी टैटू में दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में रायफल और ब्लैक गॉगल्स भी दिख रहे हैं। देखें, अर्जुन रामपाल का 'धाकड़' फर्स्ट लुक: बता दें कि एक दिन पहले कंगना ने भी फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था। फिल्म में कंगना एजेंट अग्नि का किरदार निभाएंगी और पूरे ऐक्शन अवतार में दिखेंगी। देखें, कंगना का फर्स्ट लुक: रजनीश रेजी घई के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 1 अक्टूबर 2021 को रिलीज होगी। इस फिल्म से पहले कंगना की फिल्म 'थलाइवी' रिलीज होगी जिसमें वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा कंगना एक अन्य फिल्म 'तेजस' में भी काम कर रही हैं जिसमें वह भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट के किरदार में नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LYhezv