विकास गुप्ता को लेकर भले ही कुछ लोगों को इस बात से आपत्ति रही हो कि वह 'बिग बॉस 14' में बार-बार अंदर-बाहर जाते रहे। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया कि न सिर्फ लोगों का दिल जीत लिया बल्कि वह उनके लिए सही मायनों में इस सीजन के विनर भी बन गए हैं। दरअसल विकास गुप्ता के अलावा राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और देवोलीना भट्टाचार्जी घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थे। राहुल और निक्की तो सुरक्षित हो गए। लेकिन कम वोट मिलने के कारण विकास गुप्ता बेघर होने की कगार पर आ गए। विकास को मिले सबसे कम वोट, सलमान ने कही जोकर कार्ड यूज करने की बात सलमान ने उनसे कहा कि वह चाहे तो उन्हें मिला जोकर कार्ड इस्तेमाल करके खुद को बेघर होने से बचा सकते हैं। लेकिन तब देवोलीना बेघर हो जाएंगी जोकि एजाज़ खान की प्रॉक्सी बनकर आई हैं। विकास के बाद दूसरे नंबर पर सबसे कम वोट देवोलीना को ही मिले थे। बता दें कि जब विकास गुप्ता ने 'बिग बॉस 14' में एंट्री की थी, तो उस वक्त उन्हें एक जोकर कार्ड दिया गया था। इसका इस्तेमाल वह खुद को बचाने के लिए पूरे सीजन में एक बार कभी भी कर सकते थे। विकास ने उस कार्ड को बचाकर रखा था, लेकिन जब खुद को बचाने की बात आई तो विकास ने उस जोकर कार्ड को इस्तेमाल नहीं किया और बड़ा दिल दिखाते हुए उसकी कुर्बानी दे दी। दर्शकों के फैसले और गेम को दी इज्जत, दे दी कुर्बानी विकास चाहते तो आराम से खुद को बेघर होने से बचा सकते थे, पर उन्होंने दर्शकों के फैसले और गेम की रिस्पेक्ट को सबसे ऊपर रखा। उन्हें यह बिल्कुल भी न्याय संगत नहीं लगा कि जोकर कार्ड को यूज़ करके वह बच जाएं (वह भी तब जब उन्हें दर्शकों से कम वोट मिले) और देवोलीना निकल जाएं, जिन्हें उनसे ज्यादा वोट मिले हैं। हालांकि विकास के इस फैसले पर घरवालों ने उन्हें काफी समझाने की कोशिश की और कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत है और वह चाहें तो जोकर कार्ड से खुद को बचा लें। लेकिन विकास ने जो कहा, उससे उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। फैन्स सोशल मीडिया पर उन पर प्यार की बौछार कर रहे हैं और 'बड़े दिल वाला' 'गोल्डन हार्ट बॉय' जैसे नामों से पुकार रहे हैं। बोले विकास-बिग बॉस ने मुझे बहुत कुछ दिया विकास गुप्ता ने कहा, 'मैं बिग बॉस से बहुत प्यार करता हूं। इस शो को बहुत पसंद करता हूं। आप लोगों को अंदाजा भी नहीं है कि मुझे इस शो से क्या मिला है। बहुत सी चीजों में से जो एक चीज मुझे मिली है वह है हिम्मत। इस शो से मुझे बहुत हिम्मत मिली है। मैं सबके सामने अपनी लाइफ की बात बोल पाया सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं यहां था।' घरवालों से की शो की इज्जत करने की विनती, बोले-बाहर की दुनिया से ज्यादा यहां अच्छा उन्होंने आगे घरवालों से विनती की कि वो सब इस गेम और शो की रिस्पेक्ट करें। बाहर की दुनिया यहां की दुनिया के मुकाबले ज्यादा निर्दयी है। पर उन्हें इस शो ने बहुत कुछ दिया, जिसके लिए वह शुक्रगुजार रहेंगे। विकास ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह (बिग बॉस की) दुनिया फेयर है। बाहर की दुनिया बहुत ही अनफेयर है। इसलिए मैं उसे खराब नहीं करूंगा। कभी भी नहीं करूंगा। आप लोगों को इसकी अहमियत नहीं पता।' वह आगे बोले, 'बाहर की दुनिया में अच्छे-बुरे और शैतान लोग होते हैं। यहां कैमरा हैं तो कोई शैतान बन ही नहीं पाता। वह बहुत जरूरी है। बाहर की दुनिया बहुत निर्दयी है। इस शो ने मुझे हमेशा ही बहुत प्यार दिया है। यह आखिरी बार है जब मैं यहां आया हूं। हर किसी को लाइफ में आगे बढ़ना होता है।' लोगों के दिलों के राजा बने विकास गुप्ता, खूब हो रही वाहवाही विकास गुप्ता को यह कतई सही नहीं लगा कि कम वोट मिलने के बावजूद वह खुद को बचाने के लिए किसी और को शो से बाहर निकालें और यही बात लोगों का दिल जीत ले गई। विकास ने कहा कि अगर उन्हें किसी और को निकालना होता तो वह जोकर कार्ड का इस्तेमाल कर सकते थे क्योंकि वह गेम का हिस्सा है। लेकिन उन्हें वोट ही कम मिले हैं और ऐसे में वह खुद को बचाने के लिए किसी और को निकाल दें। वह ऐसे इंसान बिल्कुल भी नहीं हैं। विकास की इस दिलेरी पर लोगों ने उन पर तारीफों की बौछार कर दी है। लोग कह रहे हैं कि जोकर कार्ड को लेकर एंट्री करते वक्त विकास गुप्ता ने जो कहा था, उसका मान रखा और कर दिखाया। उन्हें विकास गुप्ता पर गर्व है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MMrJpR