पिछले काफी समय से हिंदी और उर्दू के महान शायर और गीतकार की की चर्चा है। इस फिल्म के बारे में पिछले 8 सालों से बात चल रही है मगर अभी तक यह फिल्म नहीं बन सकी है। पिछली बार जब इसके बारे में खबर आई थी तब कहा जा रहा था कि इस बायॉपिक को संजय लीला भंसाली बनाएंगे और साहिर का किरदार अभिषेक बच्चन या इरफान निभा सकते हैं। अब खबर है कि की कंपनी रेड चिलीज इस फिल्म को बना सकती है। हालांकि अभी तक यह कन्फर्म नहीं हुआ है कि साहिर लुधियानवी का किरदार शाहरुख खान निभाएंगे या कोई और ऐक्टर। बता दें कि साहिर की जिंदगी पर बायॉपिक बनाने वाली राइटर-डायरेक्टर जसमीत रीन पिछले काफी समय से इस फिल्म के लिए स्ट्रगल कर रही हैं। भंसाली से पहले इसे आशी दुआ (घोस्ट स्टोरीज और कालाकांडी की प्रड्यूसर) प्रड्यूस करने वाली थीं। साहिर की जिंदगी के अलग-अलग टाइम को दिखाने के लिए फरहान अख्तर, इरफान और अभिषेक बच्चन का चुनाव किया गया था। इस फिल्म में अमृता प्रीतम के किरदार के लिए प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर और तापसी पन्नू के नामों पर विचार किया गया था। अमृता प्रीतम साहिर लुधियानवी से बेइंतेहा मोहब्बत करती थीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख इस किरदार को निभाते हैं या नहीं। जसमीत रीन ने अभी इस फिल्म के बारे में किसी सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है। वैसे बता दें कि 8 मार्च 2021 को साहिर लुधियानवी का 100वां जन्मदिन है। हो सकता है कि उस दिन फिल्म के बारे में कोई बड़ी घोषणा की जाए।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3piFPNx