के डायरेक्शन में बनी और कटरीना कैफ की फिल्म '' पिछले साल 2 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। फिल्म रिलीज हो पाती इससे पहले ही कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया और यह फिल्म तब से रिलीज ही नहीं हो सकी है। अब खबर आ रही है कि 'सूर्यवंशी' को इस साल उसी तारीख यानी 2 अप्रैल को रिलीज किया जा सकता है। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि फिल्म को थोड़ा अलग तरह से रिलीज किया जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म को पूरे देश में केवल सिंगल स्क्रीन थिअटर्स और नॉन-नैशनल मल्टीप्लेक्सेस में रिलीज किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि फिल्म को देशभर के बड़ी मल्टीप्लेक्स की चेन जैसे पीवीआर, इनॉक्स, कार्निवल में रिलीज नहीं किया जाएगा। फिल्म को केवल छोटे सिनेमाघरों में ही रिलीज किया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो फिल्म का फायदा मल्टीप्लेक्स चेन्स को नहीं हो पाएगा। हालांकि छोटे सिनेमाघर जरूर इस फिल्म से मोटा फायदा कमा सकते हैं। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि फिल्म एक बार फिर भीड़ को वापस थिअटर्स की तरफ खींचने में कामयाब हो पाती है या नहीं। रोहित शेट्टी की पिछली फिल्म 'सिंबा' रिलीज हुई थी जिसे काफी पसंद किया गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pcu1w1