
ने खुद को ग्लोब का बेहतरीन परफॉर्मर बताया है। उन्होंने डिबेट के लिए चैलेंज भी किया है कि इस प्लैनेट की किसी भी ऐक्ट्रेस में उनके जैसा क्राफ्ट और काबिलियत नहीं है। उनके इस ट्वीट पर लोगों के तरह-तरह के रिऐक्शंस आ रहे हैं। कुछ ने उनकी तारीफ की है तो कई यूजर्स ने कंगना की पुरानी तस्वीरें निकालकर उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया है। मेरिल स्ट्रीप और गल गडोट से की अपनी तुलना कंगना ने ट्वीट किया है, मैसिव ट्रांसफॉर्मेशन अलर्ट, एक परफॉर्मर के तौर पर मैं जितनी रेंज दिखाती हूं, इस ग्लोब में किसी और ऐक्ट्रेस में अब तक नहीं है। लेयर्ड किरदार दिखाने क लिए मेरे पास मेरिल स्ट्रीप जैसा रॉ टैलंट है वहीं ऐक्शन और ग्लैमर के लिए गल गडोट जैसा। इसके साथ कंगना ने 'थलाइवी' और 'धाकड़' की तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना ने ओपन डिबेट के लिए दिया चैलेंज एक और ट्वीट में कंगना ने लिखा है, मैं ओपन डिबेट के लिए तैयार हूं , अगर इस ग्रह पर कोई और ऐक्ट्रेस मुझसे ज्यादा रेंज और बेहतरीन क्राफ्ट दिखा सके तो मैं वादा करती हूं कि अपना अहम छोड़ दूंगी तब तक मैं इस गर्व का सुख ले सकती हूं। कंगना की ट्वीट पर आ रहे हैं ट्रोल्स के कॉमेंट्स कंगना के इस पोस्ट पर लोगों ने उनकी पुरानी तस्वीरें शेयर करके ट्रोल करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने 'मणिकर्णिका' शूट की तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह पहले भी नकली घोड़े की वजह से ट्रोल हुई थीं। कंगना के कुछ फैन्स ने तारीफ भी की है। वहीं एक फैन ने लिखा है, क्यों इतना बोलती हो, हम पहले से ही आपके फैन हैं, ऐसा करने से नए फैन नहीं मिल जाएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2N6QaP6