() में फर्स्ट रनर अप रहीं मान्या सिंह भले यह ताज जीतने से चूक गईं, लेकिन इस वक्त हर किसी की जुबान पर उनकी ही चर्चा है। यहां तक पहुंचने का उनका सफर काफी दर्द भरा रहा है। एक ऑटो रिक्शा की बेटी के लिए इस ब्यूटी कॉन्टेंस् के इस मुकाम को हासिल करने पर 'मिस वर्ल्ड' मानुषी छिल्लर ने भी बड़ी बात कह दी है। मान्या भले ही विनर नहीं रहीं, लेकिन इस वक्त वह इंटरनेट पर खूब छाई हैं। दरअसल मान्या ने जिस तरह की स्ट्रगल लाइफ में झेली हैं और यहां तक पहुंचीं हैं, लोग उनके कायल हुए जा रहे हैं। दरअसल मान्या उत्तर प्रदेश के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर की बेटी है, जिन्हें फर्स्ट रनर अप का ताज मिला है। अब 'मिस वर्ल्ड 2017' की विनर रहीं मानुषी छिल्लर ने भी मान्या की इस बड़ी जीत पर खुशी जताई है। मान्या की इस जीत को लेकर सोशल मीडिया के एक पोस्ट पर मानुषी ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'कांच की छतें टूट गईं।' मान्या ने अपनी तकलीफ भरी जिंदगी की कहानी कुछ इस तरह बयां की है। सोशल मीडिया पर दिए मान्या के इंटरव्यू में कहा गया है, 'मेरे और मेरे परिवार की कई रातें बिना खाए और बिना नींद के बीती हैं। कई दोपहर मैंने मीलों चलकर बिताई है। मेरे खून, पसीने और आंसुओं ने मिलकर इस जीत को पाने का हौंसला बढ़ाया है। एक रिक्शा ड्राइवर की बेटी के रूप में मुझे कभी स्कूल जाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि मैंने टीनेज में ही काम करना शुरू कर दिया था।' मान्या ने अपने दर्द को बयां करते हुए आगे कहा, 'मैं किताबों के लिए तड़पती रहती, लेकिन लक ने मेरा साथ नहीं दिया। आखिरकार मेरे माता-पिता ने जो थोड़ी-बहुत जूलरी थी उसे गिरवी रखा ताकि मैं अपने एग्ज़ाम की फीस चुका सकूं और डिग्री ले पाऊं। मेरे माता-पिता ने मुझे सहूलियत देने के लिए काफी कुछ सहा।' उन्होंने आगे बताया, 'मैं 14 साल की थी तभी मैं घर से भाग गई थी। किसी भी तरह से मैं दिन के समय पढ़ाई करती और शाम को बर्तन धोया करती और फइर रात को कॉल सेंटर में काम किया करती थी। मैं घंटों चलकर अपनी जगह पर पहुंचती ताकि मैं रिक्शे का किराया बचा सकूं। आज मैं Femina Miss India के स्टेज पर हूं और अपने माता-पिता और भाई को गौरवान्वित कराने के लिए और यह बताने के लिए कि यदि आप अपने सपने और खुद को लेकर कमिटेड हैं तो दुनिया में सबकुछ पॉसिबल है।' वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 (VLCC Femina Miss India 2020) में तेलंगाना (Telangana) की मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने वीएलसीसी मिस इंडिया 2020 का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता की विनर मानसा तेलांगाना में इंजीनियर हैं। वहीं उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह फर्स्ट रनर अप और मनिका शियोकांड दूसरी रनर अप रहीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aSb5h6