
When Gehana Vasisth was given electric shock to save her life: पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुईं ऐक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ एक बार इतनी गंभीर हालत हो गई थी कि उन्हें बचाना भी मुश्किल हो गया। उस वक्त उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक भी देना पड़ा था। (Pics: Instagram@gehana_vasisth)

पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को 5 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें गहना वशिष्ठ का नाम भी शामिल है। उन पर यह आरोप भी है कि उन्होंने 85 से ज्यादा पॉर्न फिल्में बनाकर ऑनलाइन ऐप पर बेच चुकी हैं। अबसे पहले गहना उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्हें शूटिंग के दौरान कार्डिएक अरेस्ट आ गया था और बचाना मुश्किल हो गया था।
हो गई थीं बेहोश, कार्डिएक अरेस्ट से हालत खराब

यह साल 2019 की बात है। उस वक्त गहना एक वेब सीरीज के लिए शूटिंग कर रही थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिना कुछ खाए लगातार 48 घंटों तक शूटिंग करने के कारण वह सेट पर ही बेहोश हो गई थीं। स्ट्रोक और कम ब्लड प्रेशर के कारण गहना वशिष्ठ को कार्डिएक अरेस्ट आ गया था। उनकी पल्स एकदम गिर गई थी। उन्हें खुद से सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
सांस नहीं ले पा रही थीं, दिया इलेक्ट्रिक शॉक

आनन-फानन में सभी लोग गहना को लेकर अस्पताल भागे। गहना वशिष्ठ को तब मुंबई के मलाड स्थित रक्षा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। उस हॉस्पिटल के हेड ने तब बताया था कि गहना के नब्ज को रिवाइव करने में करीब 2 घंटे लग गए थे और इसके लिए उन्हें इलेक्ट्रिक शॉक तक देना पड़ा था।
डायबीटीज की शिकार, वेंटिलेटर पर रखा गया

उस वक्त गहना की हालत बहुत गंभीर हो गई थी और उन्हें घंटों तक आईसीयू में रखा गया था। ऑक्सीजन लेवल नि.मित करने के लिए डॉक्टरों ने गहना को कुछ घंटे वेंटिलेटर पर भी रखा। गहना वशिष्ठ को दरअसल डायबीटीज और बीपी की बीमारी भी है। शूटिंग के वक्त उन्होंने कुछ एनर्जी ड्रिंक्स और दवाइयां खाकर ही काम किया, जिसका बुरा असर पड़ा।
'गंदी बात' के अलावा इन फिल्मों और टीवी शोज में दिखीं

गहना वशिष्ठ का असली नाम वंदना तिवारी है। उन्होंने टीवी के अलावा कुछ फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही वह एकता कपूर की वेब सीरीज 'गंदी बात' में नजर आईं। वह टीवी प्रेजेंटर के अलावा 'बहनें' सीरियल में भी दिखीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aHoU1J