आलिया भट्ट की मां ने बिना नाम लिए पर निशाना साधा है। AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद कंगना ने सवाल उठाया था कि युवा और असाधारण लोग ऐसे ही एक दिन उठकर खुद को मार नहीं लेते। इस पर सोनी राजदान ने ट्वीट किया है कि यही चीज समझने की जरूरत है। कई साल कष्ट झेलने के बाद बचता है ये रास्ता सोनी राजदान ने ट्वीट किया है, जो लोग कह रहे हैं कि लोग अचानक एक सुबह उठकर आत्महत्या नहीं कर लेते... नहीं वे ऐसा नहीं करते। और यही सबसे बड़ा पॉइंट है। पहले वे कई साल कष्ट झेलते हैं और लंबे वक्त तक कड़ा संघर्ष करते हैं, दुख की बात है कि फिर उनके पास यही रास्ता बचता है। मेंटल हेल्थ पर एक बीमारी की तरह बात करना जरूरी सोनी राजदान आगे लिखती हैं, जिंदगी से नहीं उस कष्ट से जो वो झेल रहे होते हैं। दुख की बात है कि इसमें आत्महत्या जैसा कदम उठाया जा सकता है। मेंटल हेल्थ को हौव्वा न बनाएं। प्लीज इसे समझें कि इस पर एक बीमारी के तौर पर बात करना कितना जरूरी है। और इलाज लेने में जरा भी डरें नहीं और न ही शरमाएं। इससे आपकी जान बच सकती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3l9dNlS