वॉशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 4.54 करोड़ के पार पहुंच गई है जबकि 11 लाख 87 हजार से ज्यादा लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार सुबह तक कुल मामलों की संख्या 45,477,552 रही जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,187,023 हो गई।
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 9,036,678 मामलों और 229,594 मौतों के साथ अमेरिका प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। अमेरिका ने कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक की सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि दर्ज की है। यहां एक दिन में 90 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश में मामलों की संख्या 80 लाख से 90 लाख होने में यानि कि 10 लाख नए मामले सामने आने में केवल 14 दिन का समय लगा है।
वहीं, 8,088,851 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 121,090 हो गई। कोरोना से प्रभावित अन्य देशों में ब्राजील (5,494,376), रूस (1,588,433), फ्रांस (1,377,347), स्पेन (1,185,678), अर्जेटीना (1,157,179), कोलंबिया (1,053,122), ब्रिटेन (992,874), मेक्सिको (912,811), पेरू (897,594), दक्षिण अफ्रीका (723,682), इटली (647,674), ईरान (604,952), जर्मनी (517,736), चिली (508,571) और इराक (470,633) हैं।
वर्तमान में मौतों के मामले में 158,969 लोगों की मौत के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है। वहीं, 10,000 से ज्यादा मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (90,773), ब्रिटेन (46,319), इटली (38,321), फ्रांस (36,605), स्पेन (35,878), ईरान (34,478), पेरू (34,362), कोलंबिया (31,421),अर्जेंटीना (30,792), रूस (27,462), दक्षिण अफ्रीका (19,230), चिली (14,158), इंडोनेशिया (13,782), इक्वाडोर (12,632), बेल्जियम (11,308), इराक (10,862), जर्मनी (10,391), तुर्की (10,177) और कनाडा (10,163) हैं।
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3oQFjr9