Type Here to Get Search Results !

आर्मेनिया, अजरबैजान के बीच नागरिकों को निशाना बनाने से बचने को लेकर सहमति

जेनेवा, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। विवादित नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच जारी जंग के बीच दोनों देश नागरिकों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने से बचने के लिए सहमत हुए हैं। एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जेनेवा में अर्मेनियाई विदेश मंत्री जोहराब मनत्सकैनयन और अजरबैजान के उनके समकक्ष जेहुन बेरामोव और फ्रांस, रूस के प्रतिनिधियों की बातचीत के बाद शुक्रवार रात को यह बयान जारी किया गया।

यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन (ओएससीई) मिन्स्क ग्रुप को-चेयर्स के एक बयान के अनुसार, दोनों पक्ष रिकवर करना शुरू कर देंगे, और हिरासत में लिए गए युद्ध बंदियों की सूची उपलब्ध कराएंगे।

इससे पहले दिन में, ओएससीई मिन्स्क समूह के को-चेयर्स रूस के इगोर पोपोव, फ्रांस के स्टीफन विस्कोन्टी और अमेरिका के एंड्रयू शॉफर ने मनत्सकैनयन और बायोसोव के साथ अलग-अलग और संयुक्त रूप से मुलाकात की।

संयुक्त बयान में कहा गया है कि को-चेयर्स नवीनतम संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान खोजने के लिए गहनता से काम करना जारी रखेंगे।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Armenia, Azerbaijan agree to avoid targeting civilians
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3kOUsqk

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.