इस्लामाबाद, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पाकिस्तान के राष्ट्रीय कमान और संचालन केंद्र (एनसीओसी) ने शनिवार को नागरिकों से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचने के प्रयास में महामारी के खिलाफ लगाए गए मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के उल्लंघन के बारे में सूचित करने संबंधी कामों में मदद करने का आग्रह किया है।
एनसीओसी के अध्यक्ष और योजना व विकास के संघीय मंत्री असद उमर के किए एक ट्वीट के हवाले से जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया, दूसरी लहर के दस्तक देने और एसओपी के बड़े पैमाने पर उल्लंघन के चलते एनसीओसी ने मानक प्रक्रियाओं के अनुपालन के लिए नागरिकों से मदद लेने का निर्णय लिया है।
उन्होंने लोगों से कहा कि अगर भीड़भाड़ वाले किसी स्थान पर कोई अगर बिना मास्क के दिखाई दे या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करे, तो ऐसे इंसान की तस्वीर को उस लोकेशन के विवरण के साथ सरकार द्वारा जारी नंबर पर भेज दें।
एएसएन
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3eaIV2d