की मौत के मामले की जांच अभी भी कर रही है। हाल में सीबीआई ने को बताया है कि उसने केस से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी मीडिया में लीक नहीं की है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की तरफ से अडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कोर्ट को बताया है कि सीबीआई सहित सुशांत केस की जांच कर रहीं केंद्रीय एजेंसियों नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय ने किसी भी तरह की कोई जानकारी लीक नहीं की हैं। अनिल सिंह ने कोर्ट से कहा, 'हम अपनी जिम्मेदारियों को समझते हैं और किसी भी एजेंसी के जरिए किसी भी तरह की सूचना लीक किए जाने का सवाल ही नहीं उठता है।' बता दें कि मुंबई हाई कोर्ट इस समय उन याचिकाओं की सुनवाई कर रहा है जिनमें कहा गया है कि सुशांत सिंह राजपूत के मामले में हो रहे मीडिया ट्रायल्स पर रोक लगाई जाए। कई याचिकाओं में सुशांत मामले में टीवी पर दिखाई जा रही खबरों पर सख्त आपत्तियां दर्ज कराई गई हैं। गौरतलब है कि जब से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है तभी से सोशल मीडिया पर इस केस से जुड़ी कई अपुष्ट थिअरीज वायरल हो रही हैं। इस बीच न्यूज ब्रॉडकास्टर्स असोसिएशन (एनबीए) ने शनिवार को सरकार से अपील की है कि वह कथित तौर पर टेलिविजन रेटिंग पॉइंट्स (टीआरपी) में कथित तौर पर हेर-फेर किए जाने के मामले में सीबीआई जांच को तुरंत वापस ले। असोसिएशन ने कहा है कि जिस तेजी से रातों-रात जांच सीबीआई को सौंपी गई है उससे इरादों पर संदेह होता है। अपने एक स्टेटमेंट में एनबीए ने कथित तौर पर में हेर-फेर के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कराए जाने पर गंभीर चिंता जताई है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Tu645T