न्यूयॉर्क, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डी ब्लासियो ने यहां के पुलिस विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि ड्यूटी पर रहने के दौरान वे किसी भी पॉलिटिकल एजेंडे से बचें, अन्यथा इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की ओर से लिखे पोस्ट में उन्होंने कहा, पुलिस अधिकारियों को गैर-राजनीतिक बने रहना चाहिए। इसको रीट्वीट करते हुए महापौर ने लिखा, इस पर हम तुरंत कार्रवाई करेंगे। ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विभाग की ओर से रविवार को एक वीडियो रीट्वीट किया गया, जिसमें ब्रुकलिन के पास स्थित फ्लैटबश में कुछ पुलिस अधिकारी अपनी गश्त लगाने वाली गाड़ी के स्पीकर से बार-बार ट्रंप 2020 कहते दिख रहे हैं।
ज्ञात हो कि न्यूयॉर्क सिटी में 24 अक्टूबर से आम चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं।
विभाग ने कहा, हमें इस वीडियो की जानकारी है और हमारे ब्रुकलिन साउथ इंवेस्टिगेशन यूनिट के द्वारा इसकी जांच की जा रही है।
इस वीडियो को सबसे पहले तालिया जेन ने ट्वीट किया था, जिनकी पहचान एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में की गई है।
एएसएन-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3dZr3XH