वाशिंगटन, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। विवादित नागोर्नो-काराबाक क्षेत्र में जारी सैन्य संघर्ष के बीच, आर्मेनिया और अजरबैजान के विदेश मंत्रियों ने यहां अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की।
अमेरिका के विदेश विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक बयान में कहा कि अजरबैजान के विदेश मंत्री जेहुन बेरामोव और अर्मेनियाई विदेश मंत्री जोहराब म्नत्सकैनयन के साथ हुई अलग-अलग बैठकों के बाद, पोम्पियो ने 27 सितंबर को दोनों राष्ट्रों के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में नए सिरे से शुरू हुई हिंसा को समाप्त करने और नागरिकों की रक्षा करने का आग्रह किया।
विभाग के प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस के हवाले से बयान में कहा गया कि सेक्रेटरी ने हेलसिंकी फाइनल एक्ट के सिद्धांतों के आधार पर संघर्ष को हल करने के लिए जोर दिया।
पोम्पियो ने ट्वीट कर कहा, हमने नागोर्नो-काराबाख संघर्ष में हिंसा को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदमों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा, दोनों को युद्ध विराम लागू करना चाहिए और ठोस बातचीत करनी चाहिए।
इस बीच, जोहराब ने वाशिंगटन स्थित वॉइस ऑफ अमेरिका रेडियो नेटवर्क को बताया कि वार्ता बहुत अच्छी रही थी।
जब उनसे युद्धविराम के समय के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा हम इस पर काम करते रहेंगे।
वीएवी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3dTXneF