ऐक्टर कोरोना वायरस के बीच रियल लाइफ हीरो साबित हो चुके हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों की मदद करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ भी हो रही है। हाल ही में एक दुकानवाले ने अपनी शॉप का नाम सोनू सूद के नाम पर रखा। इस पर उन्होंने मजेदार रिऐक्शन दिया है। फूड स्टाल का बदला नाम हैदराबाद के एक फूड स्टॉल वाले ने अपनी दुकान से चाइनीज नाम हटाकर इसे सोनू सूद के नाम पर कर लिया। ट्विटर यूजर ने लिखा, हैदराबाद, बेगमपेट के मिस्टर अनिल कुमार से मिलिए उन्होंने चाइनीज नाम हटाकर सोनू सूद सर का नाम और तस्वीर लगा लिया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैंने कभी ईश्वर को नहीं देखा, एक असली भगवना को देखा है वह है सोनू सूद। इस पर सोनू सूद ने जवाब दिया, क्या मुझे यहां ट्रीट मिलेगी? सोनू सूद को मिला यूएन सम्मान इस बीच सोनू सूद को यूनाइटेड नेशंस डिवेलपमेंट प्रोग्राम (UNDP) विद एसडीजी स्पेशल ह्यमैनिटेरियन ऐक्शन अवॉर्ड मिला है। 29 सितंबर को एक वर्चुअल सेरिमनी के दौरान ये अवॉर्ड दिया गया था। इसके बारे में सोनू ने बताया था, यह एक दुर्लभ सम्मान है। यूएन से सराहना मिलना बहुत खास है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30qyOAE