वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की है कि सोमवार को विवादित नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र में एक मानवीय संघर्ष विराम लागू होगा। आर्मेनिया और अजरबैजान के बीच अमेरिका की मध्यस्थता के बाद युद्धविराम संधि के लिए सहमत होने के बाद ये लागू हो रहा है।
रविवार को एक बयान में, विभाग ने कहा कि युद्धविराम सोमवार सुबह सुबह 8 बजे (स्थानीय समयानुसार) से प्रभावी होगा।
इसने कहा, अमेरिका ने आर्मेनिया और अजरबैजान को नागोर्नो-काराबाख संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के करीब ले जाने के लिए विदेश मंत्रियों और मिन्स्क समूह के सह अध्यक्षों के बीच गहन बातचीत करने में भूमिका निभाई।
अजरबैजान के विदेश मंत्री जेहुन बेरामोव और आर्मेनियाई विदेश मंत्री जोहराब मनात्सकनयान ने 23 अक्टूबर को वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से मुलाकात की, जिसके बाद ये प्रगति देखने को मिली है।
बैठकों के दौरान, पोम्पियो ने हिंसा समाप्त करने और नागरिकों की रक्षा करने का आग्रह किया था।
वीएवी-एसकेपी
.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/37E7kvK