पिछले दिनों ऐक्ट्रेस काफी चर्चा में रही थीं। फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे के विवाद में कंगना बॉलिवुड के कई बड़े सिलेब्रिटीज के ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही कंगना महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना के साथ विवाद भी काफी दिन चला था। अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सेंसर बोर्ड) के चेयरमैन और गीतकार ऐक्ट्रेस कंगना रनौत के सपोर्ट में आगे आए हैं। इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत लेकिन... प्रसून जोशी ने कहा है कि कंगना अपना सच बोल रही हैं और उसे महत्वहीन नहीं बनाया जाना चाहिए। बॉलिवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल पर चल रही बहस पर हमारे सहयोगी चैनल टाइम्स नाउ से बात करते हुए प्रसून जोशी ने कहा कि कुछ बेहतरीन काम करने वाली फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करना गलत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कंगना अपना सच बोल रही हैं और महत्वहीन नहीं मानना चाहिए। कंगना ने कहा था- 99 पर्सेंट बॉलिवुड ड्रग अडिक्ट बता दें कि कंगना ने आरोप लगाया था कि बॉलिवुड में 99 पर्सेंट लोग ड्रग अडिक्ट हैं जिसमें कई सुपरस्टार्स भी शामिल हैं। बॉलिवुड के कई बड़े सिलेब्स ने कंगना के इस बयान की आलोचना की थी। कंगना के इस बयान पर जया बच्चन ने संसद में तीखी प्रतिक्रिया जताई थी जिसके बाद उनके सपोर्ट में कई सिलेब्रिटीज आगे आए थे। एनसीबी के रेडार पर कई बॉलिवुड सिलेब्स बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने रिया चक्रवर्ती, शौविक, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सावंत सहित कई ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया था। इनसे पूछताछ के दौरान कुछ अन्य बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के नाम भी सामने आए थे जिसके बाद एनसीबी ने सारा अली खान, दीपिका पादुकोण और श्रद्धा कपूर जैसे कलाकारों से भी पूछताछ की थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3d5qHyF