कोरोना के बीच लोगों के बीच मसीहा बनकर सामने आए हैं। इन 6 महीनों में उन्होंने अनगिनत लोगों की मदद की है। इस बीच वह काम पर वापस लौटे हैं। वह हैदराबाद शूटिंग करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि पहले की अपेक्षा लोगों के व्यवहार में बदलाव देखा। सोनू बोले-एकदम अलग अहसास सोनू सूद बीते 6 महीनों से मुंबई से प्रवासी मजदूरों सहित कई जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। वह तेलुगु फिल्म Kandirega की शूटिंग के लिए हैदराबाद में हैं। नैशनल हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक सोनू ने बताया कि उन्हें एकदम अलग फील हो रहा है। सोनू ने कहा, हैदराबाद में सेट पर जादुई अहसास हो रहा है। जिस तरह से कास्ट और क्रू ने मेरा स्वागत किया... बहुत भावुक करने वाला है। लोग लगातार मुझसे सेट्स पर मिलने आ रहे हैं और सिर्फ हैदराबाद ही नहीं बल्कि दूसरे शहरों से भी। फिल्म से अच्छी ओपनिंग की उम्मीद सोनू ने बताया, अपने काम की वजह से पूरे देश के लोगों के संपर्क में आना और बदले में उनका प्यार और आदर देना बहुत अच्छा लग रहा है। उन्होंने बताया, सब कुछ एकदम बदल गया। मैं लोगों पर इम्पैक्ट के मामले में बिल्कुल बदल गया हूं। डायरेक्टर ऑफ फटॉग्रफी ने भी कहा कि फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर अलग होगी। मैं खुद को धन्य मानता हूं कि मैंने परेशान लोगों की मदद करना चुना। एक ऐक्टर के तौर पर मेरे नाम ने लोगों की हेल्प करने में मदद की। अब लोगों की हेल्प मुझे बतौर ऐक्टर मदद करेगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2HKcueC