पूरी दुनिया के साथ ही बॉलिवुड को भी कोरोना धीरे-धीरे काफी अपनी चपेट में ले लिया है। बॉलिवुड के कई ऐक्टर्स पिछले कुछ महीनों में से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले दिनों ऐक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को जानकारी दी थी कि वह भी COVID-19 से संक्रमित हो गए है। अब उन्होंने बताया है कि इस वायरस के कारण उनकी हालत काफी गंभीर थी और उन्हें हॉस्पिटल तक में भर्ती कराया गया था। हर्षवर्धन ने बताया, 'मुझे 4 दिनों तक आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। मैं अभी भी काफी कमजोर फील कर रहा हूं। ये सब सिर दर्द और हल्के बुखार के बाद शुरू हुआ था। जब सिर दर्द 4 दिनों तक बंद नहीं हुआ तो मैं हॉस्पिटल गया जहां पता चला कि यह सामान्य वायरल नहीं है। इसके बाद टेस्ट में मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया।' हर्षवर्धन की आने वाली फिल्म '' रिलीज के लिए तैयार है। तबीयत खराब होने के कारण हर्षवर्धन बिजॉय नांबियार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का प्रमोशन भी नहीं कर पा रहे हैं। अपनी बीमारी के बारे में उन्होंने आगे बताया, 'जब मुझे सिर दर्द और बुखार में 2 दिनों तक आराम नहीं मिला तो मैं हॉस्पिटल पहुंचा जहां मुझे तुरंत आईसीयू में भर्ती कर दिया गया। सिर दर्द और बुखार कम होने में 8 दिनों का टाइम लगा।' हर्षवर्धन ने बताया कि उनकी तबीयत की वजह से फिल्म की टीम भी काफी परेशान थी। उन्होंने बताया कि डायरेक्टर बिजॉय नांबियार दिन में 3-4 बार उनकी तबीयत का हाल लेते रहते थे। बता दें कि फिल्म 'तैश' का ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ है। हर्षवर्धन के अलावा फिल्म में पुल्कित शर्मा, कृति खरबंदा, जिम सरभ, संजीदा शेख, अमित साध, नेहा शर्मा और अभिमन्यु सिंह जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में है। फिल्म के ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/35uMCfc