'बिग बॉस' फैन्स के इंतजार की घड़ियां फाइनली खत्म हुईं। Bigg Boss 14, 3 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहा है। शनिवार को इसका ग्रैंड प्रीमियर होगा। हर बार की तरह इस बार फिर इसे सलमान खान होस्ट करेंगे। यह रिऐलिटी शो हर बार पिछले से ज्यादा मसालेदार और एंटरटेनिंग होता है। इस बार भी इसके और ज्यादा धमाकेदार होने की उम्मीद की जा रही है। कोरोना के बीच बिग बॉस का ये सीजन अपने लग्जरी होम की वजह से भी चर्चा में है। बिग बॉस' के घर में कई बार कई ऐसी सुविधाएं दी हैं, जो अब से पहले कभी नहीं थीं। कब और कहां देखें 'बिग बॉस 14' 'बिग बॉस' फैन्स इसका 14वां सीजन 3 अक्टूबर से देख सकेंगे। आज इसका ग्रैंड प्रीमियर होगा। यह रोजाना कलर्स चैनल पर 10.30 बजे टेलिकास्ट होगा। वीकेंड्स पर इसे 9 बजे देख सकेंगे। अगर रात में मिस हो जाए तो... किसी वजह से अगर आप 'बिग बॉस' का कोई एपिसोड रात में मिस कर देते हैं तो अगले दिन दोपहर 2 बजे और देर रात 12 बजे देख सकते हैं। पहली बार देख सकेंगे लाइव ऑनलाइन इस बार दर्शक 'बिग बॉस 14' कलर्स चैनल पर टेलिकास्ट होने से पहले Voot Select पर इसे देख सकते हैं। इसके लिए वूट सेलेक्ट का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। एपिसोड टेलिकास्ट से पहले Voot.com पर भी देखा जा सकता है। वहीं टेलिकास्ट के बाद अगले दिन एपिसोड वूट पर फ्री में देखा जा सकता है। दिखाई दे सकते हैं ये पार्टिसिपेंट्स बिग बॉस मेकर्स ने अपने सारे पत्ते नहीं खोले हैं फिर भी इस सीजन में जान कुमार सानू, पवित्रा पुनिया, निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, राहुल वैद्य, निशांत मल्कानी और ऐजाज खान के नाम कन्फर्म बताए जा रहे हैं। वहीं रबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के नजर आने की बात भी सामने आ रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nawBCZ