Type Here to Get Search Results !

Who is Radhe Maa: सुख‍विंदर कौर कैसे बनी राधे मां? आपके 15 सवालों के जवाब यहां हैं

'बिग बॉस 14' शुरुआत से पहले ही राधे मां सबसे अध‍िक चर्चा में रही हैं। वह शो में न सिर्फ हिस्‍सा ले रही हैं, बल्‍क‍ि कथ‍ित तौर पर सबसे अध‍िक फीस भी ले रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधे मां हर हफ्ते 75 लाख रुपये वसूल रही हैं। खुद को देवी का अवतार बताने वाली ये राधे मां है कौन? क्‍या इनका विवादों से कोई नाता है? राधे मां के परिवार में कौन-कौन है? राधे मां की म‍िनी स्‍कर्ट वाली फोटो का क्‍या किस्‍सा है? आपके हर सवालों का जवाब यहां है-
  1. कौन है राधे मां?राधे मां एक स्‍वयंभू आध्‍यात्‍म‍िक गुरु हैं। जो खुद को देवी का अवतार बताती हैं। वह अपने भक्‍तों से देवी के रूप में ही लाल जोड़े में मिलती हैं। वह बहुत ज्‍यादा बोलती नहीं हैं। वह अपने हाथों में एक छोटी त्र‍िशूल भी रखती हैं।
  2. राधे मां का असली नाम क्‍या है?राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर है। बाद में धर्म के मार्ग पर चलते हुए उन्‍होंने अपना नाम बदल लिया और राधे मां रख लिया।
  3. राधे मां का जन्‍म कब और कहां हुआ?राधे मां का जन्‍म 4 अप्रैल 1965 को पंजाब के गुरदासपुर में दोरांगला गांव में हुआ है। वह अभी 55 साल की हैं।
  4. राधे मां ने कहां तक पढ़ाई की है और उनका बचपन कैसे बीता?राधे मां यानी सुखविंदर कौर के बारे में बताया जाता है कि वह 9वीं कक्षा तक पढ़ी हैं। महज 17 साल की उम्र में उनकी शादी मुकेरिया के मनमोहन सिंह से हुई थी। वह मिठाई की दुकान पर काम करते थे।
  5. क्‍या राधे मां की शादी हुई है, पति का क्‍या नाम है?रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के बाद राधे मां के पति कतर में नौकरी करने के लिए चले गए। तब सुखविंदर कौर यानी राधे मां के परिवार की स्‍थ‍िति अच्‍छी नहीं थी। बताया जाता है कि वह लोगों के कपड़े सिलकर अपनी रोजी रोटी कमाती थीं।
  6. राधे मां के परिवार में कौन-कौन है?राधे मां के परिवार में अब वह अकेली हैं। पति से उनका संपर्क टूट चुका है। राधे मां की कोई संतान भी नहीं है।
  7. सुखविंदर कौर कैसे बन गई राधे मां?राधे मां के जानने वाले बताते हैं कि 21 साल की उम्र में सुखविंदर कौर महंत श्री रामदीन दास के शरण में जा पहुंचीं। उन्‍होंने सुखविंदर को 6 महीने तक दीक्षा दी। आध्यात्म की दीक्षा के बाद रामदीप दास ने ही सुखविंदर को नया नाम दिया और वह राधे मां के नाम से जानी जाने लगीं।
  8. राधे मां कहां रहती हैं और क्‍या करती हैं?राधे मां अब मुंबई में रहती हैं। उनके घर पर हर दूसरे हफ्ते माता की चौकी, सत्संग और जागरण होते हैं। इसमें हजारों की संख्या में भक्त शामिल होते हैं। राधे मां के भक्‍तों में कई बॉलि‍वुड सिलब्रिटीज भी हैं। रवि किशन, मनोज बाजपेयी, डॉली बिंद्रा और गजेन्द्र चौहान जैसे कई सिलेब्रिटीज की तस्वीरें राधे मां के साथ सामने आ चुकी हैं।
  9. राधे मां भक्‍तों को दर्शन कैसे देती हैं?राधे मां, आम तौर पर माता की चौकी और जागरण में जाती भी हैं। भक्तों को दर्शन देने के लिए उनके यहां एक रेट कार्ड भी है। राधे मां की चौकी का खर्चा करीब 5 लाख से 35 लाख रुपये तक होता है। चौकी के आयोजन की सारी डीलिंग राधे मां के एजेंट टल्ली बाबा करते हैं।
  10. राधे मां की मिनी स्‍कर्ट वाली फोटो कब आई?साल 2015 में सोशल मीडिया पर राधे मां की कुछ तस्‍वीरें वायरल हुईं। आम तौर पर माता के अवतार में नजर आने वाली राधे मां इसमें लाल रंग की मिनी स्कर्ट और लाल रंग के बूट्स में नजर आईं। उनकी इन तस्वीरों को 'बिग बॉस' के पूर्व कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने भी शेयर किया था। तब विवाद इतना बढ़ गया था कि लोगों ने उनके ख‍िलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी।
  11. मिनी स्‍कर्ट वाली फोटो पर राधे मां ने क्‍या कहा था?मिनी स्‍कर्ट वाली फोटो पर विवाद बढ़ा तो राधे मां ने कहा कि वह अपने कुछ भक्तों के साथ ट्रिप पर थीं। उन्हीं में से एक भक्त ने उन्‍हें वो कपड़े दिए और इच्छा जताई कि वह कपड़े पहन लें। राधे मां ने कहा कि यह किसी ने नहीं कहा है कि साधु और साध्वी खास तरह के कपड़े ही पहनेंगे? उन्‍होंने आगे कहा कि यदि भक्‍त खुश हैं तो वह भी खुश हैं।
  12. राधे मां की चौकियों को लेकर क्‍या है विवाद?राधे मां की बड़ी चौकीयों से कई आपत्तिजनक फोटोज सामने आ चुकी हैं। इनमें से किसी भक्त को राधे मां किस करते हुए तो किसी को गले लगाते हुए नजर आ चुकी हैं। कुछ भक्‍त उनकी गोद में लेटे हुए भी नजर आए हैं। राधे मां का कहना है कि वह अपने भक्‍तों में प्‍यार बांटती हैं और ऐसे ही आशीर्वाद देती हैं।
  13. क्‍या राधे मां के ख‍िलाफ कानूनी केस भी हैं?हां, राधे मां के ख‍िलाफ कई केस दर्ज हुए हैं। पंजाब के फगवाड़ा के रहने वाले सुरेंदर मित्तल ने हाई कोर्ट से राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की थी। सुरेंदर मित्तल ने अपनी याचिका में कहा था कि उनको राधे मां के खिलाफ बोलने पर लगातार धमकियां मिल रही हैं और पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
  14. डॉली बिंद्रा ने राधे मां पर केस क्‍यों क‍िया था?'बिग बॉस' की एक्‍स कंटेस्टेंट डॉली बिंद्रा कभी राधे मां की भक्‍त हुआ करती थीं। लकिन 2015 में उन्‍होंने राधे मां के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज करवाया था।
  15. क्‍या राधे मां पर बंगला हड़पने का भी केस है?हां, मुंबई के बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता ने राधे मां पर बंगला हड़पने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्‍होंने इस मामले में केस भी दर्ज करवाया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cSiL3x

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.