
बॉलिवुड के वेटरन ऐक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी का 21 जनवरी को 28वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर मां आयशा श्रॉफ और पिता जैकी श्रॉफ ने उन्हें बधाई दी है। वहीं, कृष्णा श्रॉफ को उनके फैंस ने भी सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। आयशा श्रॉफ ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी कृष्णा श्रॉफ की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही लिखा, 'मेरी प्यारी बेटी को जन्मदिन की बधाई। वह तरह से सुंदर है। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती हूं।' कृष्णा श्रॉफ ने अपनी मां रेप्लाइ करते हुए लिखा, 'मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं मां। इतनी अद्भुत जिंदगी देने के लिए धन्यवाद। हर जिंदगी मैं तुम्हारी बेटी बनना चाहूंगी।' कृष्णा श्रॉफ के पिता ने कॉमेंट करते हुए लिखा, 'हमेशा खुश रहो।' कृष्णा श्रॉफ भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। पिछले दिनों कृष्णा अपने बॉयफ्रेंड एबन हेम्स के साथ ब्रेकअप के चलते सुर्खियों में थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c5qahH