
बॉलिवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाने वाले सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। अनुपम अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियोज शेयर करते रहते हैं जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं। हाल में अनुपम ने अपनी उस समय की तस्वीर शेयर की है जब वह फिल्मों में ऐक्टर बनने के लिए आए थे। अनुपम की यह तस्वीर साल 1981 यानी 40 साल पुरानी है। अनुपम खेर की यह पोर्टफोलियो फोटो है और इसी को इन्होंने एक बड़े प्रॉडक्शन हाउस को दिया था। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'इन तस्वीरों की कहानी, मैं 3 जून 1981 को मुंबई शहर में फिल्मों में काम करने के लिए आया था। मैंने यह पोर्टफोलियो तस्वीर राजश्री फिल्म के ऑफिस में 15 जून 1981 को दी थी ताकि वह मुझे अपनी फिल्मों में कोई रोल दे सकें। मेरे पास रुकने का कोई ठिकाना नहीं था। इसलिए मैंने अपने नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के फ्रेंड करण राजदान का अड्रेस दिया था। पिछले 40 सालों में मैंने उनके साथ 4 सुपरहिट फिल्में की हैं। मेरी डेब्यू फिल्म सारांश (1984), हम आपके हैं कौन (1994), विवाह (2006) और प्रेम रतन धन पायो (2015)।' आगे अनुपम ने लिखा कि प्रॉडक्शन हाउस ने खुद उन्हें ये यादगार तस्वीरें भेजी हैं। उन्होंने लिखा, 'मैं बेहद शॉक्ड और अभिभूत हो गया जब राजश्री प्रॉडक्शंस के गुप्ता जी ने पिछले हफ्ते मुझे ये तस्वीरें यादगार के तौर पर प्यार सहित भेजी। बेहतरीन हैं ये, जय हो।' बता दें कि अनुपम खेर ने महेश भट्ट की फिल्म 'सारांश' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। 40 सालों में कई सुपरहिट फिल्मों में यादगार रोल निभा चुके अनुपम खेर पिछली बार फिल्म 'द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में दिखाई दिए थे। अब उनकी अगली फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होगी जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jobMCN