
शिल्पा शेट्टी इस वक्त अपनी लग्ज़री कार (मर्सिडीज बेंज) को लेकर खबरों में छाई हैं। शिल्पा के साथ उनकी इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में है। शिल्पा और उनके हसबैंड राज कुंद्रा ने हाल ही में नई कार (Mercedes-Benz V-Class) खरीदी है। इसी के साथ उनके लग्ज़री कार कलेक्शन में एक और कार शामिल हो गई है। इस नई कार के साथ शिल्पा का एक वीडियो इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस दौरान शिल्पा के साथ उनकी मां और बहन शमिता के अलावा उनके पति राज कुंद्रा भी नजर आ रहे हैं। बता दें कि Mercedes-Benz V-Class कार बेहतरीन और लग्जरी कार में से एक गिनी जाती है, जिसकी कीमत 71.10 लाख रुपए से लेकर करीब 1.46 करोड़ रुपए तक है। इस कार में सीटिंग कैपेसिटी 7 लोगों की है। इंजन कैपेसिटी की बात करें तो यह 1950 cc - 2143 cc है और मार्केट में इस कार की 5 अलग वेरिएंट मौजूद हैं। हर वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है। वर्कफ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द शिल्पा 'हंगामा 2' में नजर आनेवाली हैं। इसके अलावा शिल्पा ने हाल ही में श्बबीर खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'निकम्मा' की शूटिंग भी खत्म की है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3q46a30