
कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म 'गिल्टी' ऐक्ट्रेस अकांक्षा रंजन कपूर इन दिनों आलिया भट्ट और अपनी गर्ल्स गैंग के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं। अकांक्षा रंजन के साथ आलिया भट्ट, शाहीन और अनुष्का रंजन भी हैं। अकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर इस वकेशन की एक स्टनिंग तस्वीर शेयर की है, जिसपर कॉमेंट करने से मसाबा गुप्ता खुद को रोक न सकीं। अकांक्षा ने ग्रे बिकीनी में समंदर की लहरों पर बैठकर शानदार पोज़ दिया है। अपनी इस स्टनिंग तस्वीर को शेयर करते हुए अकांक्षा ने लिखा है, 'हम प्यार को न जाने कितनी जगह तलाशते हैं, बस खुद को छोड़कर।' अकांक्षा की इस तस्वीर पर नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने कॉमेंट किया है। मसाबा ने लिखा है कि इसकी फिटिंग काफी शानदार है। फैन्स ने उनके लिए वॉटर बेबी और स्टनिंग लिखकर उनकी तारीफ की है। बता दें कि इस वक्त आलिया की ये पूरी गर्ल्स गैंग मालदीव में जमकर मस्ती कर रही हैं। खबरें कुछ ऐसी भी आई हैं कि यह वकेशन कोई नॉर्मल वकेशन नहीं बल्कि आलिया भट्ट की बैचलर पार्टी है। हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है, इसकी जानकारी किसी को नहीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rBQwMI