
इन दिनों और के साथ राजस्थान के उदयपुर शहर में फिल्म 'फोन भूत' की शूटिंग कर रही हैं। तीनों स्टार्स शूटिंग के अलावा मस्ती भी कर रहे हैं। वह इसके अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। कटरीना कैफ ने बैडमिंटन खेलने का एक वीडियो शेयर किया है। कटरीना कैफ ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वह सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ बैडमिंटन खेल रही है। कटरीना कैफ फन मूड में नजर आ रही हैं। वहीं, ईशान खट्टर दोनों का गेम देखते हुए डांस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो के 'साथ ढल गया दिन हो गई शाम' गाना भी बज रहा है। कटरीना कैफ ने अपने इस वीडियो के साथ लिखा 'प्रेफेशनल दिखने वाला बैडमिंटन हमने डांसिंग के साथ मिक्स करके खेला। ईशान खट्टर को भी खेलने का मौका मिला था। सिद्धांत चतुर्वेदी यहां दिखा रहे हैं कि मैं जीत रही थी लेकिन असल में ऐसा था नहीं।' फिल्म 'फोन भूत' एक हॉरर कॉमिडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन गुरमीत सिंह कर रहे हैं। वहीं, फिल्म को रितेश सिंधवानी के साथ फरहान अख्तर प्रड्यूस कर रहे है। ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह अली अब्बास जफर की सुपरहीरो सीरीज में भी हैं। वहीं, सिद्धांत कपूर शकुन बत्रा की अगली फिल्म में अनन्या पांडे और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। इसके अलावा ईशान खट्टर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'खाली पीली' में अनन्या पांडे के दिखाई दिए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2O7EQCJ