
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस की पाइपलाइन में कई फिल्में हैं इसलिए उनके बैक-टू-बैक शूटिंग शेड्यूल हैं। उन्होंने फिल्म 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग खत्म करने के बाद फिल्म 'लूप लपेटा' का गोवा शेड्यूल पूरा किया है। अब तापसी पन्नू फिल्म '' की तैयारी कर रही हैं। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज की बायॉपिक है। तापसी पन्नू ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह नेट पर क्रिकेट की प्रैक्टिस कर रही हैं। तापसी पन्नू फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में मिताली राज का किरदार निभाएंगी। तापसी पन्नू को इस समय मिताली राज की दोस्त और पूर्व क्रिकेटर नूशिन अल खादिर कोचिंग दे रही हैं। तापसी पन्नू ने कहा था, ' मैंने पहले कभी क्रिकेट नहीं खेला है, वह बस इस गेम की फैन रही हैं। यह भूमिका एक बड़ी चुनौती बनने जा रही है। लेकिन मुझे लगता है कि दबाव मुझे सबसे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करता है।' वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू के पास कई फिल्में हैं। इनमें 'रश्मि रॉकेट', 'शबाश मिट्ठू' और 'हसीन दिलरुबा' जैसी फिल्में हैं। इनके अलावा तापसी पन्नू जर्मन हिट 'रन लोला रन' के हिंदी रीमेक 'लूप लपेटा' में लीड रोल में नजर आएंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3roL1AT