
इन दिनों सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियोज शेयर कर रही हैं। उन्होंने कुछ फिल्मी सीन पर लिपसिंक और डांस वीडियोज पोस्ट किए हैं। उनका लेटेस्ट वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अंकिता माधुरी दीक्षित के गाने 'धक धक करने लगा' पर डांस करती नजर आ रही हैं। लिखा- आर्टिस्ट हमेशा आर्टिस्ट होता है अंकिता ने कैप्शन में लिखा है, एक आर्टिस्ट हमेशा आर्टिस्ट होता है चाहे वह छोटे पर्दे पर परफॉर्म करे या बड़े स्क्रीन पर या फिर इंस्टाग्राम रील के लिए। साथ में उन्होंने माधुरी दीक्षित को टैग करके लिखा है कि वह उनकी फॉरएवर फैन हैं। अनारकली सूट में खूबसूरत डांस अंकिता एक और वीडियो में वाइट अनारकली सूट में 'बन के तितली' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, कैटरपिलर को जैसे ही लगता है, उसकी जिंदगी खत्म हो गई, वह तितली बनकर उड़ने लगता है। अंकिता लोखंडे बेहतरीन डांसर हैं। वह डांस रिऐलिटी शो 'झलक दिखला जा' का हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत भी थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MKLiPL