बॉलिवुड में जो सबसे पहला बड़ा या मीटू का आरोप सामने आया था वह का था। तनुश्री ने ऐक्टर पर हैरसमेंट के आरोप लगाए थे। इसके बाद बॉलिवुड में कई सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगे थे। अब ऐक्ट्रेस ने डायरेक्टर पर सेक्शुअल हैरसमेंट का आरोप लगाया है। अब इस मामले पर तनुश्री दत्ता ने भी अपनी खामोशी तोड़ी है। तनुश्री ने सभी से अपील की है कि उनके हैरसमेंट केस की तुलना पायल घोष के आरोपों से न की जाए। 'सेक्शुअल ही नहीं लीगल हैरसमेंट भी किया' एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए अपने स्टेटमेंट में तनुश्री ने कहा कि अन्य सभी लोगों की तरह वह भी पायल घोष के केस पर कन्फ्यूज हैं और इसलिए इस पर कोई कॉमेंट नहीं करना चाहती हैं। अपने स्टेटमेंट में तनुश्री ने लिखा, 'कुछ पेड प्रोपगेंडा चलाने वाले जर्नलिस्ट और ट्विटर ट्रोल्स मेरे केस की तुलना पायल घोष के केस से करना चाहते हैं ताकि नाना पाटेकर को हैरसमेंट केस में पाक साफ दिखाया जा सके।' अपने इस स्टेटमेंट में तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बहुत सारे सबूत दिए जाने के बावजूद उन्होंने लॉ ऐंड ऑर्डर व्यवस्था को खरीदकर उनका लीगर हैरसमेंट भी किया। 'पायल घोष के केस पर कॉमेंट नहीं करना चाहती'तनुश्री ने अपने स्टेटमेंट में आगे लिखा, 'मैं पायल घोष के केस पर कॉमेंट नहीं करना चाहती क्योंकि बाकी लोगों की तरह मैं भी कन्फ्यूज हूं। लेकिन 'हॉर्न ओके प्लीज' के दौरान किया हैरसमेंट बॉलिवुड के इतिहास में एक काला धब्बा है और तब तक बना रहेगा जबतक कि मुझे न्याय नहीं मिल जाता और मेरा ऐक्टिंग करियर एक बार फिर शुरू नहीं हो जाता। इस अपराध के लिए किसी को तो कीमत चुकानी ही चाहिए।' पायल घोष ने क्या लगाए हैं आरोप? ऐक्ट्रेस पायल घोष ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर काफी पहले उनके साथ सेक्शुअल मिसकंडक्ट और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। पायल ने अपनी शिकायत में कहा है कि अगस्त 2013 में अनुराग कश्यप ने उन्हें अपने घर बुलाकर यौन शोषण करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने अनुराग कश्यप को भी पूछताछ के लिए बुलाया था। हालांकि अनुराग कश्यप ने पायल के सभी आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि जिस समय की बात पायल कर रही हैं उस दौरान वह अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए श्री लंका गए हुए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2Sos8hO