Type Here to Get Search Results !

फिलीस्तीन के राष्ट्रपति ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए आपात स्थिति बढ़ाई

रामल्ला, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के प्रयास में आपात स्थिति को 30 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

समाचार एजेंसी वफा के मुताबिक, की अब्बास ने शुक्रवार शाम को एक प्रेसिडेंशियल डिक्री (फरमान) जारी किया, जिसमें शनिवार से फिलिस्तीनी क्षेत्रों में एक और महीने के लिए आपात स्थिति का विस्तार किया गया है।

यह छठी बार है जब राष्ट्रपति ने 5 मार्च के बाद से ऐसा कोई फरमान जारी किया है, जब बेथलेहम में पहले कोरोनोवायरस मामले की पुष्टि हुई थी।

शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैलेह ने 545 नए मामलों, तीन मौतों और 435 लोगों के ठीक होने की पुष्टि की।

कोरोनोवायरस के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, पश्चिमी जेरूसलम और गाजा सहित वेस्ट बैंक के क्षेत्रों में कोरोना के मामले 51,607 तक पहुंच गए हैं।

51,607 मामलों में से 37,582 वेस्ट बैंक में, 3,184 गाजा पट्टी में और 10,841 पूर्वी जेरूसलम में दर्ज हुए हैं।

वीएवी



.Download Dainik Bhaskar Hindi App for Latest Hindi News.
.
...
Palestinian President raises emergency to stop the spread of Corona
.
.
.


from दैनिक भास्कर हिंदी https://ift.tt/2UlWi7q https://ift.tt/3iveHHA

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.