Type Here to Get Search Results !

सोनू सूद की मदद पर उठाए सवाल तो सबूतों के साथ आया जवाब

जब से कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में ने मुफ्त में प्रवासी मजदूरों को खाना-पानी के साथ उनके घर पहुंचाने का काम किया, तभी से उन्हें मसीहा माना जाने लगा। सोनू सूद उसके बाद से लगातार लोगों की हर तरह से मदद कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो सोनू को मसीहा नहीं मानते और उन पर गलत इरादे से आरोप भी लगा रहे हैं। हाल में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसके बाद सोनू ने सबूतों के साथ आरोप लगाने वाले व्यक्ति को जवाब दिया है। सोनू पर आरोप- मदद नहीं केवल पीआर स्टंट हाल में स्नेहल नाम के व्यक्ति ने सोनू सूद से एक बीमार बच्चे की मदद के लिए पर गुहार लगाई। सोनू ने तुरंत ही उस व्यक्ति को मदद का आश्वासन दिया। इसके बाद एक ट्विटर यूजर ने आरोप लगाया कि सोनू केवल पीआर स्टंट कर रहे हैं और मदद मांगने वाले स्नेहल का ट्विटर अकाउंट फेक है। आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने कहा, 'नया ट्विटर अकाउंट जिसके केवल 2-3 फॉलोअर्स हैं, केवल एक ट्वीट जिसमें सोनू सूद को टैग किया गया है, लोकेशन नहीं बताई गई और न ही कोई ईमेल आईडी है लेकिन सोनू को फिर भी ट्वीट मिल जाता है और वह मदद भी कर देते हैं। इससे पहले ट्वीट कर जिन लोगों मदद मांगी थी, उन्होंने अपने ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। पीआर टीम इसी तरह काम करती हैं।' सोनू ने सबूतों के साथ दिया जवाब हालांकि सोनू सूद ने खुद पर लगे इन आरोपों को हल्के में नहीं लिया। उन्होंने कुछ रसीदें शेयर कर मामले पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने हॉस्पिटल की सर्जरी का शेड्यूल भी शेयर किया है जिसमें स्नेहल का नाम भी लिखा हुआ है। सोनू ने इन सबके साथ ट्विटर पर लिखा, 'यही तो सबसे अच्छी बात है भाई। मैंने जरूरमंद को ढूंढा और उन्होंने भी कैसे भी मुझे ढूंढा। यह नीयत की बात है लेकिन तुम नहीं समझ पाओगे। कल मरीज एसआरसीसी हॉस्पिटल में होगा कृपया अपनी मदद करें। उनके लिए कुछ फल भेज दें। कोई भी जिसके केवल 2-3 फॉलोअर्स हैं वह बहुत सारे फॉलोअर्स वाले आदमी का प्यार पाकर खुश हो जाएगा।' फिर भी उठ रहे सोनू पर सवाल हालांकि लोग सोनू सूद पर फिर भी सवाल उठा रहे हैं क्योंकि सोनू ने जो रसीद और स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं वह सितंबर महीने के हैं जबकि व्यक्ति ने सोनू सूद ने एक महीने बाद अक्टूबर में मदद मांगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सोनू सूद इसका जवाब कैसे देते हैं। बता दें इससे पहले भी काफी सारे गरीब लोगों, बच्चों और बेरोजगारों ने सोनू निगम से काफी मदद मांगी है। सोनू ने इसके बाद उनकी मदद भी की है और उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। खैर, सोनू पर कितने भी आरोप लगें लेकिन यह तो सच है कि लोग सोशल मीडिया पर उनसे मदद तो मांग ही रहे हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TpQEjl

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.