इन दिनों हर जगह 'मिर्जापुर' की ही चर्चा है। करीब 2 साल के लंबे इंतजार के बाद दर्शकों और फैन्स को एक बार फिर से कालीन भैया, गुड्डु पंडित, मुन्ना त्रिपाठी, गोलू गुप्ता और रमाकांत पंडित जैसे दमदार किरदारों के दीदार हुए हैं। 22 अक्टूबर को 'मिर्जापुर' वेब सीरीज का दूसरा सीजन रिलीज हुआ है। लिहाजा, हर जगह यही चर्चा है कि सीरीज में कौन सही है और कौन गलत। शो में गुड्डु पंडित के पिता का किरदार निभाया है राजेश तैलंग ने। अपनी दमदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले तैलंग साहब ने यादों के ड्रॉइंगरूम से एक वीडियो निकाला है और फैन्स के साथ शेयर किया है। यह वीडियो है 'मिर्जापुर' के लिए उनके ऑडिशन का। तीन साल पुराना ऑडिशन वीडियो ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए राजेश तैलंग लिखते हैं, 'ड्राइव में तीन साल पुराना क्लिप मिला। जब मिर्जापुर सिर्फ कागजों पर था। मिर्जापुर के लिए मेरा ऑडिशन। कृप्या प्लास को बंदूक समझें।' वही कोर्ट वाला सीन और पंडित जी का गुस्सा राजेश तैलंग ने जो वीडियो शेयर किया है, वह 1 मिनट 49 सेकेंड का है। क्लिप में रमाकांत पंडित के किरदार के लिए वह ऑडिशन दे रहे हैं। सीन वही है कोर्ट-कचहरी वाला, जहां एक शख्स चाकू दिखाकर वकील रमाकांत पंडित से कहता है कि वह जज ने उनके फेवर में ही फैसला दिलवाए। पंडित जी गुस्सा हो जाते हैं और फिर जिस तरह वह बंदूक निकालकर थप्पड़ों की बारिश करते हैं, अब तो दुनिया उनकी फैन है। 'शांति' और 'हजार चौरासी की मां' से शुरू हुआ सफर राजेश तैलंग ने 1998 में 'हजार चौरासी की मां' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। वह 'फैंटम', 'देव', 'पंगा' और 'मुक्काबाज' जैसी कुल 15 फिल्मों में काम कर चुके हैं। साल 1995 में मशहूर 'शांति' सीरियल से राजेश तैलंग ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। इन दिनों जब वेब सीरीज का दौर चल रहा है तो वह 'मिर्जापुर' के अलावा 'बंदिश बैंडिट्स', 'सिलेक्शन डे', 'दिल्ली क्राइम' और 'क्रैकडाउन' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kHwtZW