हिंदी फिल्मों की बात की जाए तो कुछ ऐसी यादगार फिल्में बनीं हैं जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। ऐसी ही एक फिल्म '' है। आज से 11 साल पहले 25 दिसंबर को यह फिल्म रिलीज हुई थी और केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में इसे पसंद किया गया था। फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था और यह 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' के बाद तीसरी फिल्म थी। वैसे कम ही लोग जानते हैं दुनियाभर में सबसे पसंदीदा फिल्में बनाने वाले टैलेंटेड फिल्ममेकर को भी यह फिल्म बेहद पसंद है। की फिल्में चीन में काफी पसंद की जाती हैं और यह आमिर की पहली फिल्म थी जो चीन में रिलीज हुई थी। इसके बाद तो चीन के लोग आमिर के फैन हो गए। वैसे '3 इडियट्स' का एक ऑफिशल रीमेक मैक्सिको में भी बना था। यह फिल्म भी काफी पसंद की गई थी। यह एक ऐसी फिल्म थी जिसे हॉलिवुड में भी काफी पसंद किया गया था और यह बात स्टीवन स्पीलबर्ग ने एक इंटरव्यू में बताई थी। साल 2013 में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में स्टीवन स्पीलबर्ग ने कहा था कि '3 इडियट्स' उन कुछ चुनिंदा इंडियन फिल्म्स में से एक है जो उन्होंने एक बार नहीं बल्कि 3 बार देखी है और उन्हें बेहद पसंद आई है। स्पीलर्ग ने कहा था कि उन्हें इस फिल्म के इमोशनल सीन काफी पसंद आए थे जो सीधे दर्शकों के दिल तक पहुंचते हैं। वैसे स्पीलबर्ग की बात गलत भी नहीं है क्योंकि वास्तव में यह फिल्म लोगों के दिल को छू गई थी और इसीलिए अभी भी काफी पसंद की जाती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aJSdCj