
नए साल 2021 का स्वागत पूरी दुनिया ने बड़े धूमधाम से किया। इस बीच बॉलिवुड सिलेब्रिटीज ने भी अपने जश्न की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कीं। यहां देखें किसने कैसे किया सेलिब्रेशन।

बॉलिवुड सिलेब्स ने नए साल 2021 का स्वागत बड़े जोश और उत्साह के साथ किया। कुछ अपने करीबियों के साथ घूमने निकल गए वहीं कुछ ने घर पर ही सेलिब्रेशन किया। स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके नए साल के जश्न की झलक भी दिखाई।
बिग बी ने जमाया रंग

अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या ने अपनी हाउस पार्टी की तस्वीरें पोस्ट कीं। इनमें अभिषेक बच्चन, जया बच्चन ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन दिखे। फोटोज में आराध्या और ऐश्वर्या ने न्यू इयर हैट्स लगा रखे थे। वहीं बिग बी का भी अलग अंदाज दिखा।
ट्विंकल और अक्षय का सेलिब्रेशन
ShareCopy
ShareCopy

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ प्यारी तस्वीर पोस्ट की। कैप्शन में हमेशा की तरह उनका निराला अंदाज दिखा। ट्विंकल ने लिखा, दफा हो बेहूदे 2020।
सारा ने यूं किया नए साल का स्वागत

सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के साथ तस्वीर पोस्ट की। वे मुंबई से बाहर किसी न्यू इयर गेट वे पर नए साल का स्वागत करने पहुंचे हैं। सारा ने कैप्शन में लिखा है, अंग्रेजी में तुकबंदी करने की कोशिश की है, जिसमें नए साल की शुभकामनाएं दी हैं साथ में बताया है कि भाई के साथ न्यू इयर उनके लिए बेस्ट है क्योंकि वह उनके सारे डर दूर करता और उनके आंसू पोछता है।
आलिया और शाहीन का जश्न

आलिया भट्ट अपने परिवार के साथ राजस्थान में हैं। उन्होंने नए साल पर अपनी बहन शाहीन के साथ प्यारी तस्वीर पोस्ट की। आलिया के साथ रणबीर की फैमिली भी वहां पहुंची है। नीतू कपूर भी कई तस्वीरें और वीडियोज पोस्ट कर चुकी हैं।
अनन्या ने दिखाया स्टनिंग लुक

अनन्या पांडे ने समुद्र के किनारे खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने इसे साथ लिखा है, 2020 सीख और प्यार देने के लिए शुक्रिया। आभार, प्यार, पॉजिटिविटी और सुकून में डूबी हूं। सभी के लिए अच्छी हेल्थ, खुशियों और अच्छी वाइब्स की कामना करती हूं।
ShareCopy
ShareCopy
ShareCopy
ShareCopy
ShareCopy
ShareCopy
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2X2ymXg