
Devoleena Bhattacharjee slams Jasmin for physically assaulting Rakhi Sawant in 'Bigg Boss 14': 'बिग बॉस 14' के हाल ही एक एपिसोड में जैस्मिन भसीन ने राखी सावंत के साथ जो किया, उससे देवोलीना भट्टाचार्जी बहुत गुस्से में हैं। जैस्मिन की उस हरकत के कारण देवोलीना ने उन्हें 'वैम्प' तक कह दिया।

बिग बॉस के घर में हाल ही कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे दर्शक भी हैरान रह गए। राखी सावंत और जैस्मिन भसीन के बीच कॉफी को लेकर गंदी लड़ाई हो गई, जिसमें जैस्मिन ने राखी के सिर पर पेंग्विन हुड जोर से रख दिया। इस कारण राखी की नाक पर चोट लग गई। (Photos: Twitter@ColorsTV)
दर्द से रोने लगीं राखी, टेबल पर बार-बार पटका सिर

राखी सावंत दर्द के मारे कराह उठीं और टेबल में सिर मार-मारकर रोने लगीं। लेकिन जैस्मिन ने राखी से माफी मांगने के बजाय यह कहना शुरू कर दिया कि वह उनसे पंगा न लें। राखी का रोना देख जैस्मिन ने उन्हें 'नौटंकी' भी कह दिया।
जैस्मिन पर भड़कीं देवोलीना-पूरी वैम्प बन गई मैडम

जैस्मिन भसीन का ऐसा रूप देखकर देवोलीना भट्टाचार्जी भड़क गईं। 'बिग बॉस 13' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं ऐक्ट्रेस ने ट्विटर पर लिखा, 'मीन (मतलबी) नहीं पूरी वैम्प बन चुकी हैं मैडम। अरे अपना रोना रोना और दूसरों का रोना सिंपथी। खुद को प्रूव करने के लिए लोग इतने इन्सेंसिटिव बन जाते हैं। कम से कम अली और अभिनव में तो सेंस है।'
Share CopyMean nahi Puri Vamp ban chuki hai madam...🤦🏼♀️🙇🏼♀️ #bb14
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23)
Share Copy1609264359000
Share CopyArey apna rona ronaa dusro ka rona sympathy...khudko sahi prove karne k liye log itne insensitive ban jaate hai...A… https://t.co/qNAih68EWq
— Devoleena Bhattacharjee (@Devoleena_23)
Share Copy1609274057000
इस बात पर हुई थी जैस्मिन और राखी की लड़ाई
दरअसल राखी ने यह कह दिया था कि जो भी उनकी कॉफी को लेकर स्पाई करेगा भगवान करे उसका बड़ा ऐक्सिडेंट हो जाए। इस बात पर अली गोनी राखी पर भड़क गए थे और ऐसा कहने के लिए लताड़ लगाई थी। तभी बीच में जैस्मिन भी आ गईं और वह राखी से भिड़ गईं। इसी लड़ाई के दौरान उन्होंने पेंग्विन हुड राखी के सिर पर ज़ोर से रख दिया था, जिससे राखी की नाक में चोट लग गई। अली बाद में राखी को समझाते और चुप कराते नजर आए थे। वहीं जैस्मिन, निक्की तंबोली के साथ मिलकर रोती हुईं राखी सावंत का मजाक उड़ाती नजर आई थीं।
राखी को सच में लगी चोट, बिग बॉस ने जैस्मिन को फटकारा

राखी को बाद में मेडिकल रूम ले जाया गया। बाद में बिग बॉस ने बताया कि राखी को सच में चोट लगी है और वह कोई नौटंकी नहीं कर रही थीं। यही नहीं, उन्होंने जैस्मिन भसीन की इस हरकत के लिए लताड़ भी लगाई। इस पर जैस्मिन रोने लगी थीं और इमेज खराब करने के लिए राखी को ही जिम्मेदार ठहराने लगीं। लेकिन देखना यह होगा कि इस घटना पर सलमान खान क्या कहते हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38GFf5Q