की मौत के मामले में एक लंबे समय से सीबीआई, ईडी और एनसीबी जैसी 3 केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं। हालांकि अभी तक कोई भी एजेंसी किसी आखिरी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है। इस केस में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग जबकि एनसीबी ड्रग्स के ऐंगल से जांच कर रही है। इस बात की जांच कर रही है कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी। कई महीने बाद भी किसी नतीजे तक नहीं पहुंचने के बाद अब लोग सीबीआई पर सवाल उठाने लगे हैं। रविवार को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि सीबीआई को अपनी जांच के नतीजों को बताना चाहिए कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी। अब के वकील सतीश मानेशिंदे ने भी एक बयान जारी कर कहा है कि सीबीआई को अपनी जांच लोगों के साथ साझा करनी चाहिए। उन्होंने अपने बयान में कहा, 'मैं महाराष्ट्र सरकार के वकील सतीश मानेशिंदे के बयान का स्वागत करता हूं जिसमें उन्होंने सीबीआई से सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लोगों के साथ साझा करने को कहा है। जब मुंबई पुलिस की जांच में 2 महीने का वक्त लगा था तो लोगों ने बहुत हाय-तौबा मचाई थी और अभी तक जांच का कोई नतीजा ही नहीं आया है।' इस बयान में सतीश मानेशिंदे ने आगे कहा, 'पटना में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर झूठे आरोप लगाते हुए जुलाई 2020 में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई। मुंबई पुलिस के साथ ही ईडी, एनसीबी, सीबीआई के साथ ही पटना पुलिस ने भी रिया के खिलाफ ही जांच की। उन्हें झूठे केस में बिना सबूतों के एनसीबी ने गिरफ्तार किया। कई एजेंसियों द्वारा उनका शोषण किया गया और हिरासत में रखा गया। एक महीने तक हिरासत में रहने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। रिया ने सुशांत की बहनों पर भी बिना सही मेडिकल जांच के उन्हें गैर-कानूनी दवाइयां देने का आरोप लगाया। उनका आरोप है कि दवाइयों का गलत असर भी उनकी मौत का कारण हो सकता है।' मानेशिंदे ने अपने बयान में आगे कहा, 'अब सुशांत के निधन को 6 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। मैंने हमेशा कहा है कि चाहे कोई भी जांच करे लेकिन सच हमेशा वही रहेगा। चाहे जो भी परिस्थितियां रही हों, सीबीआई को 4 महीने बाद अपनी जांच की रिपोर्ट के साथ सामने आना चाहिए। अब इस दुखद मामले का अंत होने का समय आ चुका है। सत्यमेव जयते।' वैसे बता दें कि सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए एम्स के फरेंसिक पैनल गठन किया था। इस मेडिकल बोर्ड के पैनल ने इस केस में सुशांत की हत्या की किसी भी संभावना को खारिज कर कहा था कि यह पूरी तरह फांसी लगाकर की गई आत्महत्या का मामला है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2L0Fe4o