सुपरस्टार रजनीकांत को शुक्रवार को हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। इससे पहले इसी हफ्ते उनकी फिल्म Annaatthe से जुड़े 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, रजनीकांत कोविड नेगेटिव पाए गए थे लेकिन उनका ब्लड प्रेशर फ्लक्चुऐट कर रहा था। हॉस्पिटल की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया, 'रजनीकांत को सुबह हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया गया। वह हैदराबाद में पिछले 10 दिनों से फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।' रजनीकांत का 22 दिसंबर को हुआ था टेस्टरिलीज में आगे बताया गया, 'सेट पर कुछ लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। रजनीकांत का 22 दिसंबर को टेस्ट हुआ था और वह नेगेटिव थे। उसके बाद से उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा और उनकी देखरेख की जा रही थी।' जांच के बाद किया जाएगा डिस्चार्ज प्रेस रिलीज के मुताबिक, 'रजनीकांत को कोविड-19 के लक्षण नहीं हैं, उनका ब्लड प्रेशर घट-बढ़ रहा है। इसकी जांच होनी है और इसीलिए उन्हें ऐडमिट किया गया है। जब तक उनका ब्लड प्रशर सेटल डाउन नहीं हो जाता, उनकी जांच की जाएगी और उसके बाद ही डिस्चार्ज किया जाएगा।' फिल्म की शूटिंग पोस्टपोनबात करें फिल्म की तो Annaatthe की शूटिंग को फिलहाल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। टीम पहले कास्ट और क्रू की सेफ्टी का ध्यान रख रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LZk3jK