विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों के बारे में अनाप-शनाप बातें लिखने के बाद आलोचनाओं का शिकार हुईं बॉलिवुड ऐक्ट्रेस के तेवर कुछ ढीले होते नजर आ रहे हैं। अब हालिया ट्वीट में कंगना रनौत ने कहा है कि वह किसानों के साथ हैं और वह पहले भी किसानों के शोषण और समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं। कंगना रनौत ने में शामिल हुईं बुजुर्ग महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखे थे और कहा था कि आंदोलन करने वाले किसान राजनीति कर रहे हैं। इसके बाद बॉलिवुड के कई सिलेब्रिटीज ने कंगना रनौत के ट्वीट्स और रवैये की खुलकर आलोचना की थी। एक दिन पहले ही कंगना और के बीच ट्विटर इस मुद्दे को लेकर काफी जुबानी जंग भी हो गई थी। अब ऐसा लगता है कि कंगना ने अपनी सफाई देने के लिए ट्वीट किए हैं। यह भी पढ़ें: कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैं किसानों के साथ हूं, पिछले साल मैंने कृषिवानिकी के प्रमोशन में ऐक्टिव तरीके से भाग लिया था और इसके लिए डोनेशन भी दिया था। मैं किसानों के शोषण और उनकी समस्याओं के प्रति काफी आवाज उठाती रही हूं और मैंने इस सेक्टर की समस्याएं समाप्त होने के लिए भी प्रार्थना की हैं जो अब फाइनली इस क्रांतिकारी बिल के जरिए होने जा रही हैं।' कंगना ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'यह बिल किसानों की जिंदगी को और बेहतर बनाकर कई तरीके से बदलने जा रहा है। मैं उनकी बेचैनी और अफवाहों से पड़े उन पर पड़े प्रभाव को समझ सकती हूं लेकिन मुझे भरोसा है कि सरकार सभी शंकाओं का समाधान करेगी, कृपया धैर्य रखें। मैं अपने किसानों और पंजाब के लोगों के साथ हूं जो मेरे दिल में एक खास जगह रखते हैं।' कंगना ने अपने तीसरे ट्वीट में लिखा, 'पूरे देश के किसानों से निवेदन हैं कि कोई कम्यूनिस्ट/खालिस्तानी, टुकड़े गैंग आपके आंदोलन को हाइजैक न करे। हालिया रिपोर्ट्स के मुतताबिक अधिकारियों के साथ बातचीत में रिजल्ट आ रहे हैं। मैं सभी को शुभकामनाएं देती हूं और उम्मीद करती हूं कि देश में एक बार फिर शांति और विश्वास का माहौल बनेगा। जय हिंद।' गौरतलब है कि कंगना रनौत के आपत्तिजनक ट्वीट्स के बाद हिमांशी खुराना, दिलजीत दोसांझ, मीका सिंह, जस्सी जैसे कई सिलेब्रिटीज ने आलोचना की थी। इसके अलावा हाल में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने अपने ट्वीट में कंगना रनौत से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के लिए कहा। उन्होंने लिखा, 'मैं आपके साहस और ऐक्टिंग के लिए आपका सम्मान करता हूं, लेकिन मैं अपनी मां का अपमान करने या उन्हें अपमानित करने के लिए किसी को स्वीकार नहीं करूंगा। ऐसा करने के लिए आपको सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VASz5E