मुद्दों पर लेकर अपनी बात रखती जरूर हैं, लेकिन उनमें न विरोध सुनने का धैर्य है और न ही आलोचना सहने का साहस। किसान आंदोलन को लेकर कंगना ट्विटर पर लगातार अपनी बात रख रही हैं। प्रदर्शन में शामिल एक बुजुर्ग दादी के लिए कंगना ने अपशब्द कहे तो उनकी आलोचना हुई। पंजाबी सिंगर ने भी कंगना को नसीहत दी कि बंदे को इतना अंधा नहीं होना चाहिए। लेकिन कंगना इस पर बुरी तरह बिफर गई हैं। उन्होंने ट्विटर पर ही दिलजीत दोसांझ पर पलटवार करते हुए हदें पार दीं और दिलजीत को करण जौहर का पालतू बता दिया है। कंगना के फिर बिगड़े बोल कंगना ने दिलजीत के बुधवार को किए गए ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है, 'ओ करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी नागरिकता के लिए लिए प्रदर्शन कर रही थी, वही बिलकिस बानो दादी जी किसानों के एमएसपी के लिए भी प्रदर्शन करती हुई दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे तुरंत खत्म करो।' कंगना ने हिमांशी खुराना को किया ब्लॉक ट्विटर पर कंगना की बोली देखकर साफ जाहिर होता है कि वह अपना आपा खो चुकी हैं। दरअसल, वह किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट कर आलोचनाओं का लगातार शिकार हो रही हैं। सोशल मीडिया पर उनको खूब ट्रोल किया जा रहा है। हिमांशी खुराना से लेकर दिलजीत दोसांझ तक कई सिलेब्रिटीज ने कंगना को आड़े हाथों लिया है। आलोचना करने पर कंगना पर हिमांशी खुराना तो ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है। दिलजीत ने कंगना को दी थी ये नसीहत दरअसल, कंगना ने पहले किसान आंदोलन में शामिल हुई बुजुर्ग महिला को CAA प्रोटेस्ट की बिलकिस बानो बताया था। साथ ही मजाक उड़ाते हुए लिखा था कि वह 100 रुपये में प्रोटेस्ट करने पहुंच जाती हैं। इस पर ट्रोल होने के बाद कंगना ने ट्वीट तो डिलीट कर लिया। लेकिन आलोचनाएं कम नहीं हुईं। दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करते हुए कंगना को टैग किया और लिखा, 'कंगना सुबूत के साथ ये सुन लो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए।' दादी ने भी कंगना को दिया जवाबवैसे, कंगना के अपशब्द की बात जब प्रदर्शन कर रही दादी मोहिंदर कौर तक पहुंची तो उन्होंने भी प्रतिक्रिया दी। 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक दादी ने कहा, मुझे किसी ने कहा कि एक ऐक्टर ने मेरे बारे में ऐसा लिखा है। वह कभी मेरे घर नहीं आई, उसे नहीं पता मैं क्या करती हूं और कहती है कि मैं 100 रुपये में उपलब्ध हूं। बहुत बुरी बात है, मुझे 100 रुपये का क्या करना है।' बता दें कि मोहिंदर कौर 13 एकड़ जमीन की मालकिन हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2JDxJjh